रामनगर: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जल्द ही पर्यटकों के लिए एक और टाइगर सफारी जोन बनने जा रहा है. इसमें वन संरक्षण अधिनियम की मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा.
विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बाघों के घनत्व के लिए जाना जाता है. यहां बाघ देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक हर साल पहुंचते हैं. वहीं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अब पर्यटकों के लिए एक खुशखबरी भी है. अब जल्द ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में एक और सफारी जोन बनने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: एक तारीख से रात का कर्फ्यू खत्म, 31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल
इस विषय में जानकारी देते हुए सीटीआर के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि पिछले साल जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉर्बेट के दौरे पर आए थे, तो उन्होंने कॉर्बेट के पाखरो रेंज में एक नया कॉर्बेट टाइगर सफारी स्थापित करने की घोषणा की थी. उसमें सीजेडए (सेंट्रल जू अथॉरिटी) और एनटीसीए (राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण) का अनुमोदन प्राप्त हो गया है, जिसमें वन संरक्षण अधिनियम के तहत मंजूरी का कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि अनुमति मिलते होते ही कॉर्बेट टाइगर सफारी पाखरो रेंज को बनाने की कार्रवाई की शुरू की जाएगी. बता दें कि अब एक और जोन बनने से पर्यटकों को सफारी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.