रामनगरः नैनीताल जिले के विकासखंड कोटाबाग क्षेत्र में भारी बारिश होने से कई मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से सैकड़ों किसान फल और सब्जियां रामनगर मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
नैनीताल विधानसभा में पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश के कारण कोटाबाग-देवीपुरा मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. इससे सबसे ज्यादा नुकसान स्थानीय किसानों को उठाना पड़ रहा है. किसान अपने फल-सब्जी मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश से बुरा हाल, 82 सड़कें बंद, खोलने की जद्दोजहद
अपर सहायक अभियंता इंदु टम्टा का कहना है कि भारी बारिश के कारण कोटाबाग देवीपुरा मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है. लोक निर्माण विभाग मौके पर इस मार्ग को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है.