रामनगर: वन प्रभाग रामनगर के सुपुर्द किये गये हाथियों में से एक और हथिनी के पैरों में संक्रमण हो गया है. इससे पहले भी यहां लक्ष्मी नाम की हथिनी के पैरों में संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. अब यही समस्या फूलमाला नाम की हथिनी के पैरों में भी शुरू हो गई है. जिसके बाद से रामनगर वन प्रभाग के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं.
गौरतलब है कि रामनगर वन प्रभाग को हाईकोर्ट ने विभाग की सीमा के अंदर पाये जाने वाली निजी पालतू हाथियों को कब्जे में लेने के आदेश दिये थे. जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए रामनगर वन प्रभाग ने 8 निजी पालतू हाथियों को कब्जे में लिया था. जिसमें से दो हाथियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कुछ ही समय में उनके मालिकों को सौप दिया गया था.जबकि इस दौरान यहां लक्ष्मी नाम की हथिनी के पैरों में संक्रमण होने की वजह से उसकी मौत हो गई थी. कुछ ऐसे ही हालात एक बार फिर से देखने को मिल रहे हैं.
पढ़ें-महिला ने वीडियो जारी कर IAS अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, न्याय की लगाई गुहार
इस बार फूलमाला नाम की हथिनी के पैरों में संक्रमण होने लगा है. जिसके कारण विभागीय अधिकारी परेशान हैं. विभागीय अधिकारी की मानें तो फूलमाला हथिनी के पैरों में संक्रमण होने की वजह से उसे 24 घंटे पशु चिकित्सक की निगरानी में रखा जा रहा है. अभी फिलहाल हथिनी की हालात सामान्य है. अधिकारियों का कहना है कि अभी हथिनी की हालत सामान्य है. हालांकि इससे पहले भी फूलमाला की स्थिति सामान्य बताई गई थी मगर फिर से संक्रमण ने विभागीय अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है.