ETV Bharat / city

'फूलमाला' के पैरों में हुआ संक्रमण, अधिकारियों के फूले हाथ-पांव - Hathini death due to infection in Ramnagar forest division

इस बार फूलमाला नाम की हथिनी के पैरों में संक्रमण होने लगा है. जिसके कारण विभागीय अधिकारी परेशान हैं. विभागीय अधिकारी की मानें तो फूलमाला हथिनी के पैरों में संक्रमण होने की वजह से  उसे 24 घंटे पशु चिकित्सक की निगरानी में रखा जा रहा है

फूलमाला हथिनी के पैरों में हुआ संक्रमण
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 5:24 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 10:14 PM IST

रामनगर: वन प्रभाग रामनगर के सुपुर्द किये गये हाथियों में से एक और हथिनी के पैरों में संक्रमण हो गया है. इससे पहले भी यहां लक्ष्मी नाम की हथिनी के पैरों में संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. अब यही समस्या फूलमाला नाम की हथिनी के पैरों में भी शुरू हो गई है. जिसके बाद से रामनगर वन प्रभाग के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं.

गौरतलब है कि रामनगर वन प्रभाग को हाईकोर्ट ने विभाग की सीमा के अंदर पाये जाने वाली निजी पालतू हाथियों को कब्जे में लेने के आदेश दिये थे. जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए रामनगर वन प्रभाग ने 8 निजी पालतू हाथियों को कब्जे में लिया था. जिसमें से दो हाथियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कुछ ही समय में उनके मालिकों को सौप दिया गया था.जबकि इस दौरान यहां लक्ष्मी नाम की हथिनी के पैरों में संक्रमण होने की वजह से उसकी मौत हो गई थी. कुछ ऐसे ही हालात एक बार फिर से देखने को मिल रहे हैं.

फूलमाला हथिनी के पैरों में हुआ संक्रमण

पढ़ें-महिला ने वीडियो जारी कर IAS अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, न्याय की लगाई गुहार

इस बार फूलमाला नाम की हथिनी के पैरों में संक्रमण होने लगा है. जिसके कारण विभागीय अधिकारी परेशान हैं. विभागीय अधिकारी की मानें तो फूलमाला हथिनी के पैरों में संक्रमण होने की वजह से उसे 24 घंटे पशु चिकित्सक की निगरानी में रखा जा रहा है. अभी फिलहाल हथिनी की हालात सामान्य है. अधिकारियों का कहना है कि अभी हथिनी की हालत सामान्य है. हालांकि इससे पहले भी फूलमाला की स्थिति सामान्य बताई गई थी मगर फिर से संक्रमण ने विभागीय अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है.

रामनगर: वन प्रभाग रामनगर के सुपुर्द किये गये हाथियों में से एक और हथिनी के पैरों में संक्रमण हो गया है. इससे पहले भी यहां लक्ष्मी नाम की हथिनी के पैरों में संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. अब यही समस्या फूलमाला नाम की हथिनी के पैरों में भी शुरू हो गई है. जिसके बाद से रामनगर वन प्रभाग के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं.

गौरतलब है कि रामनगर वन प्रभाग को हाईकोर्ट ने विभाग की सीमा के अंदर पाये जाने वाली निजी पालतू हाथियों को कब्जे में लेने के आदेश दिये थे. जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए रामनगर वन प्रभाग ने 8 निजी पालतू हाथियों को कब्जे में लिया था. जिसमें से दो हाथियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कुछ ही समय में उनके मालिकों को सौप दिया गया था.जबकि इस दौरान यहां लक्ष्मी नाम की हथिनी के पैरों में संक्रमण होने की वजह से उसकी मौत हो गई थी. कुछ ऐसे ही हालात एक बार फिर से देखने को मिल रहे हैं.

फूलमाला हथिनी के पैरों में हुआ संक्रमण

पढ़ें-महिला ने वीडियो जारी कर IAS अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, न्याय की लगाई गुहार

इस बार फूलमाला नाम की हथिनी के पैरों में संक्रमण होने लगा है. जिसके कारण विभागीय अधिकारी परेशान हैं. विभागीय अधिकारी की मानें तो फूलमाला हथिनी के पैरों में संक्रमण होने की वजह से उसे 24 घंटे पशु चिकित्सक की निगरानी में रखा जा रहा है. अभी फिलहाल हथिनी की हालात सामान्य है. अधिकारियों का कहना है कि अभी हथिनी की हालत सामान्य है. हालांकि इससे पहले भी फूलमाला की स्थिति सामान्य बताई गई थी मगर फिर से संक्रमण ने विभागीय अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है.

Intro:Intro- रामनगर वन प्रभाग की की सुपुर्दगी में दिए गए दिए गए हाथियों में से एक और हथिनी के पैरों में संक्रमण हो गया है इससे पहले लक्ष्मी नामक हथिनी के पैरों में संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है अब यही समस्या फूल माला नामक हथिनी के पैरों में भी शुरू हो गई हैBody:vo- गौरतलब है कि रामनगर वन प्रभाग को हाईकोर्ट ने विभाग की सीमा के अंदर पाई जाने वाली निजी पालतू हाथियों को कब्जे में लेने का आदेश दिया था यह आदेश विभाग को 1 वर्ष पूर्व दिया गया था हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए रामनगर वन प्रभाग ने 8 निजी पालतू हाथियों को कब्जे में ले लिया था जिसमें से दो हाथी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कुछ समय पूर्व ही विभाग ने उनके मालिकों को सौप दिए हैं जबकि लक्ष्मी नामक हथनी की मौत पैरों में संक्रमण फैलने के कारण हो चुकी है बावजूद इसके पैरों में संक्रमण की यही समस्या अब फूल माला नामक हथिनी को होनी शुरू हो गई है वही विभागीय अधिकारी की माने तो फूल माला हथनी के पैरों में संक्रमण देखने को मिला है उसके उपचार के लिए एक पशु चिकित्सक 24 घंटे उसकी निगरानी में लगा रखा है अभी हथिनी की हालात सामान्य है ऐसी कोई बात नहीं है कि जो खतरे वाली बात हो फिलहाल हथनी की स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले भी लक्ष्मी हथिनी को लेकर शुरू में स्थिति नियंत्रण में ही बताई गई थी परंतु बाद में उसकी मौत हो गई अब फूल माला के साथ क्या हालात बनने वाले हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा

बाइट -बी पी सिंह (डीएफओ रामनगर वन प्रभाग)Conclusion:
Last Updated : Sep 8, 2019, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.