रामनगर: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) 1288 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. वही, कॉर्बेट पार्क की यूपी से सटी 50 किलोमीटर की सीमा बेहद संवेदनशील है. कई बार इन क्षेत्रों में शिकारी कॉर्बेट पार्क में प्रवेश कर जाते हैं. शिकारियों पर निगरानी के लिए कॉर्बेट प्रशासन यूपी सीमा पर अलर्ट रहता है, जिसको लेकर कॉर्बेट की टीम रामनगर व कालागढ़ रेंज में 75 हॉर्स पावर की बोट (हाई स्पीड बोट) से लगातार पेट्रोलिंग कर रही है.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का जो कालागढ़ डैम का क्षेत्र है जो सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील हैं. इन क्षेत्रों में कई सारे वन्यजीव हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा प्राथमिकता के तौर पर की जाती है.
पढ़ें- उत्तराखंड: नक्शा पास कराने में कम अब कम लगेगा शुल्क, भू-उपयोग में बदलाव भी हुआ आसान
सीटीआर निदेशक ने बताया कि कालागड़ डैम और उससे जुड़े क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करने के लिए दो वोट हैं. एक बोट रामनगर डिवीजन के लिए, जबकि दूसरी कालागढ़ डिवीजन में. इन दो वोटों के माध्यम से लगातार पेट्रोलिंग की जाती है. कालागढ़ से ढिकाला, हल्दुपड़ाव, शीशमखत्ता में प्रोटोकॉल के अनुसार वोट के माध्यम से इसमें पेट्रोलिंग की जाती है.