पिथौरागढ़: केंद्र की इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम ने पिथौरागढ़ का दौरा किया. गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर ये टीम चारधाम प्रोजेक्ट के साथ ही ऑल वेदर रोड को हुए नुकसान का जायजा ले रही है. पिथौरागढ़ से पहले 5 सदस्यों की टीम ने केदारनाथ का भी दौरा किया. पिथौरागढ़-टनकपुर ऑल वेदर रोड को हुए नुकसान का निरीक्षण करने के बाद ये टीम कल सुबह धारचूला जाएगी. जिसके बाद नैनीताल में हुए नुकसान का जायजा लिया जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर केंद्र की इंटर मिनिस्ट्रियल सेंटर टीम उत्तराखण्ड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा ले रही है. इसी कड़ी में आज टीम आपदा की मार झेल रहे पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर पहुंची. कल टीम हेलीकॉप्टर के माध्यम से धारचूला के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेगी.
पढ़ें- ETV भारत के सवाल पर बोले अमित शाह, आपदा से निपटने को जल्द बनेगा रिसर्च एवं अपग्रेडेशन इंस्टीट्यूट
टीम के साथ पिथौरागढ़ पहुंचे आपदा प्रबंधन सचिव एसए मुरुगेशन ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर इंटर मिनिस्ट्रियल सेंटर टीम ऑल वेदर सड़क के साथ ही उत्तराखण्ड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा ले रही है. टीम कल सुबह धारचूला के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद नैनीताल और ऊधम सिंह नगर के दौरे पर जाएगी.