रामनगरः बीमार मां से मिलने आ रहे आर्मी जवान और उसके दोस्त की सड़क हादसे में मौत हो गई. लदुआ और रिंगौड़ा गांव के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों बाइक सवार घायल हो गए थे. सड़क पर घायल अवस्था में पड़े दोनों युवकों को स्थानीय ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने घायलों की हालत नाजुक देखते हुए काशीपुल रेफर कर दिया. काशीपुर ले जाते समय एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि एक युवक की उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार रानीखेत आर्मी मुख्यालय रिकार्ड ऑफिस में तैनात मोहम्मद अजीम 2 दिन की छुट्टी लेकर अपनी बीमार मां से मिलने रामनगर आ रहा था. जब वह रामनगर के निकट ढिकुली गांव पहुंचा तो उसने वहां पेंटिंग का काम कर रहे अपने मित्र अशरफ को भी अपनी बाइक पर बैठा लिया और देर रात रामनगर के लिए निकले.
लदुआ और रिंगौड़ा गांव के बीच पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने इन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया. रास्ते में घायल अवस्था में पड़े दोनों युवकों को स्थानीय ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया. घायलों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने इन्हें रेफर कर दिया. काशीपुर ले जाते समय एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक की उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई.
सुबह पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया. अभी तक दोनों युवकों के परिजनों की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है. फिर भी पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है. इस घटना से परिजन सकते में हैं और इलाके में शोक की लहर है. दोनों ही मृतक मोहल्ला खताड़ी के रहने वाले थे.