पिथौरागढ़: ग्रामीणों के विरोध के बाद जिला प्रशासन ने नए कोविड शवदाह स्थल की तलाश तेज कर दी है. एडीएम की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों ने सरयू नदी क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद दो स्थानों का चयन किया गया है. ये दोनों स्थान पुराने शवदाह स्थल से नजदीक होने के साथ ही आबादी से दूर हैं. अभी तक कोरोना संक्रमितों का शवदाह घाट पंपिंग योजना के करीब हो रहा है, लेकिन यहां के ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं.
एडीएम आरडी पालीवाल का कहना है कि ग्रामीणों की मांग को देखते हुए नए शवदाह स्थल की तलाश की जा रही है. जिस पर जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा.
पढ़ें: तीन दिन बाद छोटे वाहनों के लिए खुला ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे, लैंडस्लाइड से हुआ था बंद
बता दें कि बीते दिनों सरयू नदी में एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी. गांव के नजदीक कोविड शवदाह स्थल बनाए जाने से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है. वर्तमान में जिस स्थान पर कोविड शवदाह स्थल बनाया गया है वो घाट पंपिंग योजना से कुछ ही दूरी पर है. जिसे देखते हुए विभिन्न संगठनों ने संक्रमण फैलने की आशंका जताई है और कोविड शवदाह स्थल को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की है.