नैनीताल: भवाली श्यामखेत क्षेत्र में पानी के टैंक से एक अज्ञात युवक का शव मिला है. घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. युवक का शव करीब 20 से 25 दिन पुराना बताया जा रहा है. टैंक से मिला शव पूरी तरह से गल चुका है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शनिवार सुबह जल संस्थान के कुछ कर्मचारी पानी के टैंक की सफाई करने भवाली श्यामखेत क्षेत्र पहुंचे थे. ये लोग जैसे ही पानी के टैंक पर पहुंचे तो उन्हें अंदर एक युवक का शव दिखाई दिया. जिसके बाद कर्मचारियों ने घटना की सूचना जल संस्थान के उच्च अधिकारियों को दी. जिनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ें- देहरादून: घंटों से भूखे-प्यासे पैदल चल रहे मजदूरों की सुनो 'सरकार', लगा रहे मदद की गुहार
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को टैंक से बाहर निकाला, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. फिलहाल, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पानी के टैंक से युवक का शव मिलने से क्षेत्रवासियों में रोष है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि जल संस्थान की लापरवाही की वजह से अब तक वे गंदा पानी पी रहे थे. उनका कहना है कि जिस टैंक की हर महीने में सफाई होनी चाहिए वो महीनों से साफ नहीं किया गया था.