नैनीताल: देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा है. रोजाना कोरोना के संदिग्ध मरीज सामने आ रहे हैं. इसी कारण कोरोना को लेकर अब लोगों की चिंताएं बढ़ती ही जा रही हैं. बाजारों में अचानक मास्क और सेनेटाइजर की कमी हो गई है. दुकानों में मास्क और सेनेटाइजर की कलाबाजारी भी बढ़ चुकी है. इसी को देखते हुए अब समाज सेवाओं से जुड़ी नैनीताल जिले के रामनगर की रहने वाली निकिता खुद अपने हाथों से मास्क बना कर सस्ते दामों पर बेच रही हैं.
यह भी पढ़ें: जानें, फांसी दिए जाने के बाद क्यों और कब से अनिवार्य हुआ पोस्टमार्टम
कोरोना को देश में जबसे महामारी घोषित किया है, तब से लोगों की चिंताएं भी बढ़ती जा रही हैं. लोग खुद को कोरोना से बचाने के लिए मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं. बता दें कि रामनगर में मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी बड़े स्तर पर हो रही है. आलम यह हो गया है कि ग्राहकों को अब इन मास्क के दोगुने दाम देने पड़ रहे हैं.
इसको देखते हुए रामनगर इंद्रा कॉलोनी की निकिता ने ऐसे लोगों की मदद के लिए सिलाई का कार्य शुरू किया है. निकिता बताती हैं कि कोरोना को जब से प्रदेश में महामारी घोषित किया गया है, तब से मास्कों की कालाबाजारी बढ़ गई है. निकिता कहती हैं कि इसी को बढ़ते देख उन्होंने निर्णय लिया कि वो खुद मास्क बनाकर सस्ते दाम पर बेचेंगीं.