ETV Bharat / city

प्रवासियों का जबरन पेड क्वारंटाइन करने का आरोप, HC ने सरकार से मांगा जवाब - उत्तराखंड वापस लौट रहे प्रवासियों को हो रही समस्याएं

उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों के जबरन पेड क्वारंटाइन के आरोप का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है. हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है. राज्य सरकार को एक सप्ताह के अंदर जवाब देना है.

nainital news
प्रवासियों को पेड क्वारंटाइन करने पर नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब.
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 7:41 PM IST

नैनीताल: हवाई मार्ग से उत्तराखंड वापस लौट रहे प्रवासियों ने उनके साथ भेदभाव का आरोप लगाया था. ये मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है. नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन की खंडपीठ ने राज्य सरकार को एक सप्ताह के अंदर अपना विस्तृत जवाब शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.

प्रवासियों को पेड क्वारंटाइन करने पर नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब.

बता दें कि देहरादून निवासी पत्रकार उमेश शर्मा ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड के दोनों हवाई अड्डों देहरादून और पंतनगर में यात्रियों को राज्य सरकार के द्वारा जबरदस्ती पेड क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा जा रहा है. जिन होटलों को राज्य सरकार की ओर से क्वारंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है उनमें यात्रियों से आने-जाने और खाने का पैसा भी जबरन लिया जा रहा है. याचिकाकर्ता का कहना है कि सरकार का हवाई मार्ग से आ रहे यात्रियों के साथ भेदभाव करना पुराना रवैया है. वहीं जो यात्री रेल और सड़क मार्ग से आ रहे हैं उनको निशुल्क क्वारंटाइन किया जा रहा है. याचिकाकर्ता का कहना है कि लोग लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड से बाहर फंसे हुए हैं और हवाई मार्ग से अपने घर वापस लौटने को मजबूर हैं. सरकार द्वारा वापस लौट रहे लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: 4 कोरोना पॉजिटिव केस के साथ 38 पहुंचा पौड़ी जिले का आंकड़ा

राज्य सरकार की तरफ से बताया गया कि हवाई मार्ग से आ रहे लोगों से रुपए लेने की व्यवस्था केवल वैकल्पिक है. जो यात्री होटल में रहना चाहते हैं उन्हीं से किराया लिया जा रहा है. इसका याचिकाकर्ता ने विरोध किया है. साथ ही बताया कि हवाई अड्डों पर आने वाले सभी यात्रियों को जबरन बसों में बैठाकर सरकार की ओर से चिन्हित होटलों में भेजा जा रहा है. किराया अदा ना करने पर अधिकारियों द्वारा मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी जा रही है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने राज्य सरकार को 1 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं.

नैनीताल: हवाई मार्ग से उत्तराखंड वापस लौट रहे प्रवासियों ने उनके साथ भेदभाव का आरोप लगाया था. ये मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है. नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन की खंडपीठ ने राज्य सरकार को एक सप्ताह के अंदर अपना विस्तृत जवाब शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.

प्रवासियों को पेड क्वारंटाइन करने पर नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब.

बता दें कि देहरादून निवासी पत्रकार उमेश शर्मा ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड के दोनों हवाई अड्डों देहरादून और पंतनगर में यात्रियों को राज्य सरकार के द्वारा जबरदस्ती पेड क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा जा रहा है. जिन होटलों को राज्य सरकार की ओर से क्वारंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है उनमें यात्रियों से आने-जाने और खाने का पैसा भी जबरन लिया जा रहा है. याचिकाकर्ता का कहना है कि सरकार का हवाई मार्ग से आ रहे यात्रियों के साथ भेदभाव करना पुराना रवैया है. वहीं जो यात्री रेल और सड़क मार्ग से आ रहे हैं उनको निशुल्क क्वारंटाइन किया जा रहा है. याचिकाकर्ता का कहना है कि लोग लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड से बाहर फंसे हुए हैं और हवाई मार्ग से अपने घर वापस लौटने को मजबूर हैं. सरकार द्वारा वापस लौट रहे लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: 4 कोरोना पॉजिटिव केस के साथ 38 पहुंचा पौड़ी जिले का आंकड़ा

राज्य सरकार की तरफ से बताया गया कि हवाई मार्ग से आ रहे लोगों से रुपए लेने की व्यवस्था केवल वैकल्पिक है. जो यात्री होटल में रहना चाहते हैं उन्हीं से किराया लिया जा रहा है. इसका याचिकाकर्ता ने विरोध किया है. साथ ही बताया कि हवाई अड्डों पर आने वाले सभी यात्रियों को जबरन बसों में बैठाकर सरकार की ओर से चिन्हित होटलों में भेजा जा रहा है. किराया अदा ना करने पर अधिकारियों द्वारा मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी जा रही है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने राज्य सरकार को 1 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.