हल्द्वानी: प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत लोगों के घर का सपना पूरा किया जा रहा है. इस योजना के तहत नैनीताल जिले के 49 भूमिहीनों को भूमि सहित आवास उपलब्ध कराया जाना है. जिसकी शासन से स्वीकृति मिल गई है. इस योजना के तहत बनाए जाने वाली कॉलोनी पूरी तरह से मॉडल कॉलोनी के रूप में विकसित की जाएगी.
मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नैनीताल जिले के 49 ऐसे लोग सामने आए हैं, जिनके पास जमीन नहीं था. ऐसे में सरकार अब इनको को जमीन के साथ ही आवास उपलब्ध कराने जा रही है. जिसके लिए शासन से स्वीकृति मिल चुकी है.
पढ़ें- बढ़ती महंगाई के खिलाफ फूटा कांग्रेस का गुस्सा, मोदी सरकार का फूंका पुतला
इस योजना के तहत नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लॉक के भगवानपुर गडियाला गांव में भूमि का चयन किया गया है. जहां इन भूमिहीनों के लिए आवास बनाए जाने हैं. मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत बनने वाला कॉलोनी पूरी तरह से मॉडल कॉलोनी के रूप में तैयार किया जाएगा. यहां सड़क, पानी, बिजली, पार्क, आंगनबाड़ी, सोलर पावर एनर्जी की पूरी व्यवस्था होगी. इसके अलावा आवासीय कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सहायता समूह भी बनाये जाएंगे. जिससे यहां रहने वाली महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें.