ETV Bharat / city

नैनीताल में उड़ने लगा अबीर-गुलाल, होली के रंग में रंगे होल्यार

नैनीताल समेत पूरे कुमाऊं में होली का आगाज हो गया है. जगह-जगह महिलाएं होली के रंग में सराबोर नजर आ रही हैं. लेक सिटी क्लब की ओर से आयोजित होली महोत्सव कार्यक्रम में भी महिलाओं ने खूब समा बांधा.

holi-started-in-nainital
नैनीताल में उड़ने लगा अबीर-गुलाल
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 11:03 PM IST

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में रंगों के त्योहार का आगाज हो गया है. रविवार को लेक सिटी क्लब की ओर से होली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नैनीताल, भवाली, भीमताल, सूखा ताल समेत आसपास की महिलाओं ने शिरकत की. होली महोत्सव में महिलाएं होली के गीतों पर जमकर थिरकीं.

भले ही होली में अभी कुछ समय बाकी हो, लेकिन नैनीताल समेत पूरे कुमाऊं में होली का आगाज हो गया है. जगह-जगह महिलाएं होली के रंग में सराबोर नजर आ रही हैं. होली के कार्यक्रम में महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के स्वांग रचाये. इस दौरान महिलाओं ने कुमाउंनी और विभिन्न रागों में होली गयी.

नैनीताल में उड़ने लगा अबीर-गुलाल

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के गृहक्षेत्र में चरम पर अव्यवस्थाएं, लोगों ने लगाए गंभीर आरोप

महिलाएं होली से एक महीने पहले स्वांग और होली गायन की तैयारी शुरू कर देती हैं. जिसके बाद ये विभिन्न स्थानों पर जाकर होली कार्यक्रम की प्रस्तुति देती हैं. महिला होल्यारों का कहना है कि वे लगातार प्रयास करती हैं कि होली के माध्यम से वे अपनी लोक संस्कृति को बचा सकें, ताकि उनकी धरोहर बची रहे.

पढ़ें- सोशल मीडिया पर फिर छाए हरीश रावत, इस बार बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते आए नजर

इस दौरान महिलाओं ने कहा उन्हें पूरे साल होली के त्योहार का इंतजार रहता है. बाहर से आई कुछ महिलाओं ने कहा वे हर साल रंगों के इस त्योहार को मनाने के लिए अपने घर नैनीताल जरूर आती हैं.

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में रंगों के त्योहार का आगाज हो गया है. रविवार को लेक सिटी क्लब की ओर से होली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नैनीताल, भवाली, भीमताल, सूखा ताल समेत आसपास की महिलाओं ने शिरकत की. होली महोत्सव में महिलाएं होली के गीतों पर जमकर थिरकीं.

भले ही होली में अभी कुछ समय बाकी हो, लेकिन नैनीताल समेत पूरे कुमाऊं में होली का आगाज हो गया है. जगह-जगह महिलाएं होली के रंग में सराबोर नजर आ रही हैं. होली के कार्यक्रम में महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के स्वांग रचाये. इस दौरान महिलाओं ने कुमाउंनी और विभिन्न रागों में होली गयी.

नैनीताल में उड़ने लगा अबीर-गुलाल

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के गृहक्षेत्र में चरम पर अव्यवस्थाएं, लोगों ने लगाए गंभीर आरोप

महिलाएं होली से एक महीने पहले स्वांग और होली गायन की तैयारी शुरू कर देती हैं. जिसके बाद ये विभिन्न स्थानों पर जाकर होली कार्यक्रम की प्रस्तुति देती हैं. महिला होल्यारों का कहना है कि वे लगातार प्रयास करती हैं कि होली के माध्यम से वे अपनी लोक संस्कृति को बचा सकें, ताकि उनकी धरोहर बची रहे.

पढ़ें- सोशल मीडिया पर फिर छाए हरीश रावत, इस बार बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते आए नजर

इस दौरान महिलाओं ने कहा उन्हें पूरे साल होली के त्योहार का इंतजार रहता है. बाहर से आई कुछ महिलाओं ने कहा वे हर साल रंगों के इस त्योहार को मनाने के लिए अपने घर नैनीताल जरूर आती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.