नैनीताल: हाईकोर्ट ने रुड़की नगर निगम में चुनाव को लेकर फैसला सुरक्षित रख लिया है. यशपाल राणा व अन्य याचिकाकर्ताओं की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ये फैसला सुरक्षित रखा. रुड़की नगर निगम के पूर्व मेयर यशपाल राणा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रुड़की नगर निगम में जल्द चुनाव कराने और राज्य सरकार द्वारा 6 दिसंबर 2018 को जारी किये नोटिफिकेशन को चुनौती दी थी. इस नोटिफिकेशन में राज्य सरकार ने रुड़की के दो गांवों को नगर निगम से बाहर कर दिया था.
पढ़ें-तीरथ ने संसद में बताया पलायन रोकने का तरीका, भट्ट बोले- फिर शुरू हों हाइड्रोपावर प्रोजक्ट्स
वहीं, याचिकाकर्ता का कहना है था कि एक बार अगर कोई गांव नगर निगम में शामिल कर लिया जाता है तो उसे बाहर करने का कोई प्रावधान नहीं है. साथ ही याचिकाकर्ताओं का कहना है कि दोनों गांवों को नगर निगम से बाहर करने का कोई कारण भी नहीं बताया गया. जिसके कारण यहां अभी तक नगर निगम के चुनाव नहीं हो पाये हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.