हल्द्वानी: पुलवामा आतंकी हमले के बाद अब अफवाहों का दौर जारी है. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है. मामले में एसएसपी नैनीताल की ओर से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें: पाक का अंतिम समय नजदीक, परिणाम भुगतने के लिए रहे तैयार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील मीणा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला देश के लिए दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि आतंकी हमले के बाद से नैनीताल पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. नैनीताल जिले में सेना और अर्धसैनिक बलों के कई कैंप हैं, ऐसे में पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट रखा गया है.
पढ़ें: शहीदों के परिजनों को उत्तराखंड पुलिस के सिपाही और अधिकारी देंगे आर्थिक मदद
साथ ही एसएसपी की ओर से होटलों की सघन तलाशी लेने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही वहां रुके लोगों का सत्यापन करने को भी कहा गया है. एसएसपी के मुताबिक जिले में अगर किसी भी संदिग्ध की सूचना मिलती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिना तथ्यों के सोशल मीडिया पर भ्रमक प्रचार नहीं किया जाए. वहीं अगर कोई भी शख्स देश विरोधी टिप्पणी करता है तो उसे उसके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी.