मसूरी: नये साल के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी पहुंचे पर्यटकों के लिए दूसरा दिन खासा अहम रहा. नये साल के दूसरे दिन मसूरी का मौसम खुशनुमा हो गया. मसूरी में सुबह से बारिश और ओला वृष्टि होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. यहां अचानक बदले मौसम के कारण ठिठुरन काफी बढ़ गई. जिसके कारण मसूरी में एक बार फिर से बर्फबारी होने की उम्मीद जगी है. वहीं यहां के खुशनुमा मौसम का पर्यटक जमकर आनंद ले रहे हैं. माल रोड पर भी पर्यटकों की चहल कदमी बढ़ती दिखाई दी.
पहले से सर्द हुआ मसूरी का मौसम आज दोपहर को और भी खुशनुमा हो गया. यहां पहुंचे पर्यटकों के चेहरे पर हल्की बारिश और ओलावृष्टि से खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है. बारिश के बाद मसूरी में एक बार फिर से बर्फबारी की उम्मीद जगी है. जिसके कारण पर्यटकों ने भी मसूरी का रुख करना शुरू कर दिया है.
पढ़ें- उत्तराखंड के अस्पतालों में इलाज महंगा, देखें बढ़ी हुई दरों की लिस्ट
पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा अगर बर्फबारी होती है तो इससे शहर के व्यवसायियों के चेहरे खिलेंगे. साथ ही यह फसलों के लिए भी काफी अच्छा होगा. उन्होंने नगरपालिका प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पालिका प्रशासन ने अलाव की लकड़ियों के नाम पर बड़ा घोटाला किया है.