मसूरी/कालाढूंगी/कोटद्वार: धनतेरस के मौके पर प्रदेशभर के बाजारों में एक ओर जहां रौनक रही. तो वहीं मसूरी, कालाढूंगी और कोटद्वार जैसे इलाकों में मंदी देखने को मिली. यहां लोग बाजारों में तो निकले लेकिन खरीदारी काफी कम हुई. जिस कारण व्यापारी काफी निराश दिखाई दिए.
मसूरी
पहाड़ों की रानी मसूरी के बाजारों में धनतेरस के मौके पर मंदी देखने को मिली. दुकानदारों ने बताया कि बाजार में मंदी काफी है. ऐसे में जिस उम्मीद के साथ धनतेरस का इंतजार कर रहे थे उसके मुताबिक लोग खरीदारी नहीं कर रहे हैं.
पढ़ें: देश की सरहदों पर रहेगी 'BOSS' की नजर, दून DRDO में तैयार हो रहा बॉर्डर सर्विलांस सिस्टम
कालाढूंगी
धनतेरस के मौके पर बाजार काफी सूने नजर आए. इस बार धनतेरस पर काफी कम बिक्री हुई. दुकानदारों ने कहा कि उम्मीद थी कि सामानों की बिक्री में इजाफा होगा. लेकिन इस बार बिक्री न होने से वे काफी निराश हैं. साथ ही कहा कि उम्मीद है कि दीपावली वाले दिन अच्छी बिक्री होगी.
कोटद्वार
धनतेरस पर हर साल सर्राफा व्यपारी की काफी बिक्री होती है. लेकिन इस बार धनतेरस के मौके पर सर्राफा व्यपारियों के हाथ खाली रहे. सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि धनतेरस के त्योहार पर मंदी की वजह से व्यापारियों में निराशा का माहौल है.