मसूरी: पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पर्यटकों से मारपीट करने के मामले में भट्टा गांव के युवकों पर कार्रवाई की है. पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार करते हुए 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337, 338 और 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गुरुवार देर शाम पुलिस ने दीपक (20) निवासी मेरिबल स्टेट बार्लोगंज, शुभम (26) निवासी भट्टा गांव, विजय उर्फ चिंटू(29) निवासी भट्टा गांव को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को इन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.
मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने बताया कि देर शाम को भट्टा गांव के कुछ युवकों ने उत्तर प्रदेश के पर्यटकों के साथ मारपीट की थी. साथ ही इन युवकों ने इस दौरान जमकर बवाल किया. उन्होंने बताया कि देहरादून से मसूरी जाते हुए मसूरी कोलू खेत के पास उनकी स्कूटी से भट्टा गांव की एक युवती घायल हो गई. जिस पर गांव वालों में खूब हल्ला किया. इस दौरान गांव वालों ने लाठी-डंडों से स्कूटी को भी तोड़ा. पुलिस बल के बीच बचाव के बाद पर्यटकों को छुड़ाया गया.
पढ़ें- शहर को चकाचक दिखाने के लिए देहरादून नगर निगम कर रहा ये काम
जिसके बाद आज मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भट्टा गांव के शुजान थापली, नरेश पवार, शुभम थापली, टीटू थापली सहित 10 से 15 अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.