मसूरी: जानलेवा हमला करने वाले फरार हुए एक आरोपी को मसूरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि भगत सिंह रावत पुत्र कल्याण सिंह रावत निवासी शक्ति कॉलोनी हाथी बड़कला देहरादून ने थाना मसूरी में शिकायती पत्र दिया था. उन्होंने कहा था कि 22 मई की रात्रि को उनके पुत्र अजय रावत व विजय रावत अपने कुछ दोस्तों के साथ शादी के कार्ड बांटने मसूरी आये थे.
रात्रि में कोल्हूखेत मैगी प्वाइन्ट के पास एक रेस्टोरेन्ट में कुछ युवकों द्वारा उनके साथ कहासुनी होने के कारण मारपीट की गयी. धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया. इस पर थाना मसूरी में मुकदमा दर्ज कर विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक गुमान सिंह नेगी को दी गई थी. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश के बाद वरिष्ठ उप नीरीक्षक गुमान सिंह नेगी द्वारा तफ्तीश प्रारम्भ कर सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों के माध्यम से आरोपियों की तलाश शुरू की गयी.
विवेचना के दौरान उक्त मुकदमे में चार आरोपी रवि ग्रोवर पुत्र नन्द लाल ग्रोवर, अंशुल राणा पुत्र जगजीत राणा, आशीष उपाध्याय उर्फ बजरंगी पुत्र सुनील कुमार, अभिषेक बजरंगी पुत्र अनिल शर्मा प्रकाश में आये. उक्त आरोपियों के नाम प्रकाश में आते ही धरपकड़ के प्रयास तेज कर लगातार दबिशें दी गयी. लेकिन चारों आरोपी अपने घरों से फरार हो गये थे.
ये भी पढ़ें: पौड़ी में बहू ने ससुर पर लगाया रेप का आरोप, सतपुली में प्रेमी ने युवती को गर्भवती करके किया शादी से इनकार
इनकी तलाश के लिए मुखबिर को अलर्ट किया गया. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस वह एसओजी देहरादून से सहायता ली गयी. इसी क्रम में उक्त मुकदमे से सम्बन्धित एक आरोपी अंश उर्फ अंशुल राणा (22) को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया. अंशुल को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. सुनवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस टीम में उप निरीक्षक गुमान सिंह नेगी, कांस्टेबल किरण कुमार एसओजी देहरादून, कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल यशपाल कोतवाली मसूरी मौजूद थे.