मसूरी: लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के जन औषधि केंद्र मसूरी में शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती से एक दिन पहले राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को मनाई जाती है.
कार्यक्रम में फार्मासिस्ट डॉ नेहा पडियार और सहायक वंदना नौटियाल ने कहा कि जन औषधि केंद्र सरकार का आम जनता के लिए तोहफा है, जहां महंगी दवाई सस्ते दामों पर मिलती है. उन्होंने लोगों अपील है कि वे जन औषधि केंद्र के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करें. ताकि उन्हें सस्ती दवाएं मिल सकें. इस मौके पर उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी याद किया. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों अपने विचार व्यक्त किए.