मसूरी: पुलवामा हमले में शहीद हुए मोहन प्रसाद रतूड़ी के परिजनों की मदद के लिए बीजेपी विधायक गणेश जोशी आगे आए हैं. विधायक गणेश जोशी ने शहीद मोहन प्रसाद रतूड़ी के निवास बनकोट चिनियालीसौड जाने से पहले पत्रकार वार्ता में शहीद की छोटी बेटी की शिक्षा से विवाह तक का खर्च उठाने की बात कही है. साथ ही उत्तरकाशी विधायक गोपाल सिंह रावत के साथ मिलकर परिजनों से मुलाकात करेंगे.
विधायक गणेश जोशी ने बताया कि प्रदेश की सरकार शहीदों के परिवार के साथ है. साथ ही सरकार हर संभव मदद कर रही है. इसके साथ ही शहीद के परिवार के एक सदस्य को उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी देने की घोषणा की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सभी क्षेत्रों में कमजोर करने की जरूरत है, चाहे वो आर्थिक रूप से हो या चाहे कूटनीतिक माध्यम से. जब तक पाकिस्तान को सबक नहीं सिखाया जाएगा, तब तक पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं है.
पढ़ें: पुलिसकर्मियों ने कर्नल की पत्नी से की बदसलूकी, थाने में ड्राइवर को पीटा, दो सिपाही सस्पेंड
साथ ही मसूरी विधायक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की भारत से पाकिस्तान भेजे जाने वाले पानी को बंद करने की घोषणा के बाद पाकिस्तान घबरा गया है, जिसके बाद पाकिस्तान ने आतंकी सरगना हाफिज सईद पर कार्रवाई करने की बात कही है. विधायक जोशी ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत केंद्र और राज्य सरकार के बारे में क्या कह रहे हैं, उन्हें इन बातों से कोई मतलब नहीं है, उनके समय में कितना भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है, सबको मालूम है.