ETV Bharat / city

बर्फबारी या आफतः मसूरी में जाम ने सैलानियों का मजा किया किरकिरा, जमी झील

धनोल्टी मार्ग, बासा घाट और फर क्लब मार्ग सहित कई संपर्क मार्गों पर शनिवार को देर शाम तक करीब 400 पर्यटक फंसे रहे. जिन्हें पुलिस और आईटीबीपी के जवानों के संयुक्त प्रयास से  रेस्क्यू किया. वहीं रविवार को भी कमोवेश ये ही हालात देखने को मिले.

mismanagement-spread-after-snowfall-in-mussoorie
मसूरी में बर्फबारी बढ़ाई दुश्वारियां
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 8:20 PM IST

मसूरी: शनिवार को हुई बर्फबारी के बाद मसूरी में पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बर्फ का लुत्फ उठाने पहुंचे पर्यटकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मसूरी, लाल टिब्बा, धनोल्टी, सुरकंडा देवी, कैंपटी फॉल क्षेत्र में बर्फबारी के बाद फिसलन बढ़ने के कारण मार्ग को बंद करवा दिया गया है. मसूरी में भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कुठालगेट से आगे का रास्ता वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है.

धनोल्टी मार्ग, बासा घाट और फर क्लब मार्ग सहित कई संपर्क मार्गों पर शनिवार को देर शाम तक करीब 400 पर्यटक फंसे रहे. जिन्हें पुलिस और आईटीबीपी के जवानों के संयुक्त प्रयास से रेस्क्यू किया. वहीं रविवार को भी कमोवेश ये ही हालात देखने को मिले. यहां पेट्रोल पंप से मसूरी पिक्चर पैलेस और गांधी चौक पर भी देर शाम तक लंबा जाम लगा रहा. जिससे लोगों को खासी दिक्कतें पेश आई. रविवार को उत्तराखंड के रोडवेज बसों की सेवा भी मसूरी से संचालित नहीं हो पाई. जिससे मसूरी से देहरादून जाने के लिए यात्रियों को परेशानियों से दो चार होना पड़ा.

बर्फबारी ने बढ़ाई दुश्वारियां.

पढ़ें-हरिद्वारः जिला पंचायत की पहली बोर्ड बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, जारी होगा नोटिस

पर्यटकों की मानें तो प्रशासन और पुलिस ने बर्फबारी को लेकर किसी भी प्रकार की तैयारी नहीं की थी. जिसके कारण इतनी अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं. बात अगर मसूरी के मौसम की करें तो देर शाम तक मसूरी कंपनी गार्डन क्षेत्र का तापमान माइनस 2 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान के गिरने से कंपनी गार्डन की कृत्रिम झील जम गई. जिससे झील पर वोटिंग पूरी तरह से प्रभावित रही.

मसूरी: शनिवार को हुई बर्फबारी के बाद मसूरी में पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बर्फ का लुत्फ उठाने पहुंचे पर्यटकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मसूरी, लाल टिब्बा, धनोल्टी, सुरकंडा देवी, कैंपटी फॉल क्षेत्र में बर्फबारी के बाद फिसलन बढ़ने के कारण मार्ग को बंद करवा दिया गया है. मसूरी में भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कुठालगेट से आगे का रास्ता वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है.

धनोल्टी मार्ग, बासा घाट और फर क्लब मार्ग सहित कई संपर्क मार्गों पर शनिवार को देर शाम तक करीब 400 पर्यटक फंसे रहे. जिन्हें पुलिस और आईटीबीपी के जवानों के संयुक्त प्रयास से रेस्क्यू किया. वहीं रविवार को भी कमोवेश ये ही हालात देखने को मिले. यहां पेट्रोल पंप से मसूरी पिक्चर पैलेस और गांधी चौक पर भी देर शाम तक लंबा जाम लगा रहा. जिससे लोगों को खासी दिक्कतें पेश आई. रविवार को उत्तराखंड के रोडवेज बसों की सेवा भी मसूरी से संचालित नहीं हो पाई. जिससे मसूरी से देहरादून जाने के लिए यात्रियों को परेशानियों से दो चार होना पड़ा.

बर्फबारी ने बढ़ाई दुश्वारियां.

पढ़ें-हरिद्वारः जिला पंचायत की पहली बोर्ड बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, जारी होगा नोटिस

पर्यटकों की मानें तो प्रशासन और पुलिस ने बर्फबारी को लेकर किसी भी प्रकार की तैयारी नहीं की थी. जिसके कारण इतनी अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं. बात अगर मसूरी के मौसम की करें तो देर शाम तक मसूरी कंपनी गार्डन क्षेत्र का तापमान माइनस 2 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान के गिरने से कंपनी गार्डन की कृत्रिम झील जम गई. जिससे झील पर वोटिंग पूरी तरह से प्रभावित रही.

Intro:summary

शनिवार को बर्फबारी के बाद रविवार को मसूरी में पर्यटकों की की मुश्किलें बढ़ गई है बर्फ का लुफ्त उठाने भारी संख्या में पर्यटकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा मसूरी और आसपास के क्षेत्र लाल टिब्बा धनोल्टी सुरकंडा देवी केंपटी फॉल छेत्र में बर्फबारी के बाद फिसलन बढ़ने से मार्ग कोप्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया जिससे किसी भी प्रकार के हादसे को होने से डाला जा सके मसूरी में भीड़ देखते हुए पुलिस ने कोठलगेट से आगे का रास्ता वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया धनोल्टी मार्ग बासा घाट ओर फर क्लब मार्ग सहित कई संपर्क मार्गों पर शनिवार को देर शाम को करीब 400 पर्यटक फंसे रहे जिनको प्रशासन पुलिस और आईटीबीपी के जवानों के संयुक्त प्रयास से सभी पर्यटकों को सकुशल रेस्क्यू किया गया वह उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया


Body:वही पेट्रोल पंप से मसूरी पिक्चर पैलेस और गांधी चौक पर भी रविवार को देर शाम तक लंबा जाम लगा रहा जिससे लोगों को खासी दिक्कतें पेश आई वहीं उत्तराखंड के रोडवेज बसों की सेवा भी रविवार को मसूरी के दोनों बस स्टेशनों से संचालित नहीं हो पाई जिससे मसूरी से देहरादून जाने के लिए यात्रियों को खासी परेशानी हुई वहीं लोगों की माने तो प्रशासन और पुलिस द्वारा बर्फ़बारी को लेकर किसी भी प्रकार की तैयारी नहीं की गई थी जिससे देश विदेश से मसूरी आने जाने वाले पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा मसूरी कंपनी गार्डन में भी लोगों का हाल बेहाल रहा देर शाम तक मसूरी कंपनी गार्डन छेत्र का तापमान -2 डिग्री दर्ज किया गया मसूरी कंपनी गार्डन की कृत्रिम झील भी बर्फबारी के बाद तापमान के गिरने से जम गई वहीं पानी के ऊपर बर्फ के बाद पाला जम गया जिससे झील पर वोटिंग पूरी तरह से प्रभावित रही वहीं पर्यटक इस नज़ारे का जमकर लुत्फ उठाये मसूरी धनोल्टी मार्ग पर शनिवार बर्फबारी होने से फंसे पर्यटकों को मसूरी पुलिस स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़क से जेसीबी के द्वारा बर्फ को हटाकर उनको के गंतव्य तक पहुंचाया गया वही एडीएम प्रशासन रामजी शरण शर्मा सीओ नरेंद्र पंत द्वारा पर्यटकों को पीने का पानी,जूस ओर दूध और खाने के लिए बिस्कुट और चिप्स की व्यवस्था की गई जिससे प्पर्यटको ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया वहीं दूसरी और मसूरी माल रोड पर भी जेसीबी से बर्फ को हटाकर यातायात के लिए सुचारू किया गया


Conclusion:
Last Updated : Jan 5, 2020, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.