ETV Bharat / city

मसूरी में पहाड़ी से गिरकर घायल हुआ घुरड़, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - मसूरी वन्य जीव समाचार

मसूरी में आज एक घुरड़ पहाड़ी से नीचे गिर गया. इससे घुरड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. वन विभाग की टीम घायल घुरड़ को पशु चिकित्सालय लेकर गई. डॉक्टर के द्वारा दिए गए प्राथमिक उपचार के बावजूद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Mussoorie Wildlife News
मसूरी वन्य जीव समाचार
author img

By

Published : May 10, 2022, 11:26 AM IST

मसूरी: देहरादून मार्ग में गलोगी पावर हाउस के पास एक घुरड़ पहाड़ी से सड़क पर गिर गया. इससे घुरड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने सड़क पर गंभीर हालत में पड़े घुरड़ को देखते हुए वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद वन रेंजर जगजीवन राम के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घायल घुरड़ को मसूरी के पशु चिकित्सालय ले जाया गया.

पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सक डॉक्टर मोनिका द्वारा घुरड़ का इलाज किया गया. डॉक्टर मोनिका ने बताया कि घुरड़ के सर पर गंभीर चोट लगी है. ऐसे में उसको प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. डॉक्टर के अनुसार घुरड़ की हालत चिंताजनक है. वन रेंजर जगजीवन राम ने बताया कि घायल घुरड़ को प्राथमिक उपचार देने के बाद वन विभाग लाया गया है. वन विभाग की टीम द्वारा उसकी देखरेख की जा रही है.

ये भी पढ़ें: मसूरी में समृद्ध हुआ पक्षियों का संसार, 7 प्रजातियां बढ़ीं तो संख्या में हुआ 326 का विस्तार

रेंजर जगजीवन राम ने बताया कि घुरड़ की हालत हालत में सुधार नहीं होता है तो उसको देहरादून ले जाया जाएगा. फिर देहरादून में उसका इलाज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. घायल घुरड़ की उम्र करीब 1 साल है. उन्होंने बताया कि घुरड़ पहाड़ी से फिसल कर नीचे सड़क पर आकर गिर गया था. जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आई है.

मसूरी: देहरादून मार्ग में गलोगी पावर हाउस के पास एक घुरड़ पहाड़ी से सड़क पर गिर गया. इससे घुरड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने सड़क पर गंभीर हालत में पड़े घुरड़ को देखते हुए वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद वन रेंजर जगजीवन राम के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घायल घुरड़ को मसूरी के पशु चिकित्सालय ले जाया गया.

पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सक डॉक्टर मोनिका द्वारा घुरड़ का इलाज किया गया. डॉक्टर मोनिका ने बताया कि घुरड़ के सर पर गंभीर चोट लगी है. ऐसे में उसको प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. डॉक्टर के अनुसार घुरड़ की हालत चिंताजनक है. वन रेंजर जगजीवन राम ने बताया कि घायल घुरड़ को प्राथमिक उपचार देने के बाद वन विभाग लाया गया है. वन विभाग की टीम द्वारा उसकी देखरेख की जा रही है.

ये भी पढ़ें: मसूरी में समृद्ध हुआ पक्षियों का संसार, 7 प्रजातियां बढ़ीं तो संख्या में हुआ 326 का विस्तार

रेंजर जगजीवन राम ने बताया कि घुरड़ की हालत हालत में सुधार नहीं होता है तो उसको देहरादून ले जाया जाएगा. फिर देहरादून में उसका इलाज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. घायल घुरड़ की उम्र करीब 1 साल है. उन्होंने बताया कि घुरड़ पहाड़ी से फिसल कर नीचे सड़क पर आकर गिर गया था. जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.