मसूरीः 28 जुलाई को हिमालयी राज्यों के मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन को लेकर शासन-प्रशासन ने कमर कस ली है. इसको लेकर मसूरी में सभी व्यवस्थाओं को दूरस्त करने के लिए कार्य किया जा रहा है. वहीं मसूरी देहरादून मार्ग पर अनाधिकृत रूप से लगे होर्डिंग्स और कब्जों को हटाने का काम जोरों पर है.
मुख्य चौराहों और माल रोड से तारों के जालों को हटाने का काम भी शुरू किया जा रहा है. एसडीएम मसूरी गोपाल राम बिनवाल के निर्देश के बाद यूपीसीएल बीएसएनएल एयरटेल रिलायंस जिओ केबल आदि संचार और विद्युत सेवाओं से जुड़े तारों के जाल को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं.
पढ़ें- कारगिल: उत्तराखंड के इस वीर सपूत ने टाइगर हिल पर 3 घुसपैठियों को ढेर कर फहराया था तिरंगा
एसडीएम मसूरी गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि 28 जुलाई को मसूरी में हिमालयी राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर मसूरी की सभी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित और दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. वहीं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, उन्होंने बताया कि मसूरी देहरादून मार्ग पर अनाधिकृत रूप से लगे होर्डिंग और कब्जों को हटाने का काम के साथ माल रोड पर तारों के जालों को हटाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कई टेलीफोन कंपनियों और विद्युत की झूलती तारों के कारण मसूरी के मुख्य चौराहों और माल रोड की खूबसूरती में दाग लगाने का काम कर रहे हैं, जो देखने में बहुत ही भद्दा लगता है. इसको लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से तारों के जाल को हटाने के साथ-साथ संचार व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से दूरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- कुख्यात माओवादी खीम सिंह को रिमांड पर ले सकती है उत्तराखंड पुलिस, इन जिलों में फैला रखा था दहशत
उन्होंने कहा कि तारों को हटाते समय स्वभाविक है कि संचार व्यवस्था बाधित होगी, जिससे लोगों को समस्या उत्पन्न होगी. लेकिन एक-दो दिन के भीतर सभी सेवाओं को दुरुस्त कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पालिका प्रशासन को शहर में साफ सफाई के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी दिए गए हैं.