ETV Bharat / city

नये साल पर पर्यटकों को नहीं मिला जाम का झाम, मसूरी में रहे पुख्ता इंतजाम - new year in mussoorie

मसूरी की यातायात समस्या को लेकर एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने सभी अधिकारियों संग बेहतर प्लानिंग की, जिसका नतीजा ये निकला कि पिछले सालों के मुकाबले नव वर्ष की पूर्व संध्या पर यातायात समस्या देखने को नहीं मिली.

mussoorie
नये साल पर मिला बेहतर ट्रैफिक इंतजाम.
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 7:12 AM IST

मसूरीः नए साल के पूर्व संध्या पर प्रदेश में प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं, जिसके चलते मसूरी में नए साल की पूर्व संध्या पर किसी प्रकार का जाम देखने को नहीं मिला. पिछले साल 3800 वाहनों का आवागमन मसूरी में हुआ था. वहीं इस बार मसूरी में बस, कार और टू-व्हीलर सहित करीब 4500 वाहनों का आवागमन हुआ है. एसएसपी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर करीब एक महीने पहले ही नववर्ष के लिए तैयारी शुरू कर दी गई थी जिसका परिणाम नववर्ष की संध्या पर देखने को मिला.

बता दें कि मसूरी की यातायात समस्या को लेकर एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने पूरी प्लानिंग की थी, जिसके तहत मसूरी के साथ-साथ जनपद के अन्य स्थानों पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर यातायात समस्या देखने को नहीं मिली. एसएसपी ने पिछले साल आने वाले वाहनों का विश्लेषण किया था साथ ही मसूरी आने जाने वाले रूट मैप के हैंड पम्पलेट बनाकर बाहर से आने वाले यात्रियों को वितरित किए गये जिसका नतीजा यह रहा कि इस बार मसूरी के साथ-साथ जनपद में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को नहीं मिली.

पढ़ें- जेल प्रशासन ने कैदियों को दी सौगात, बांटे जैकेट

एसएसपी ने सभी पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रअधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ कार्य योजना बनाई थी. जिसमें नववर्ष की पूर्व संध्या पर देहरादून और मसूरी आने वाले लोगों और यातायात के दबाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई थी. एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पूरे जनपद में 9 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस बैरियर लगाकर स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को नियुक्त किया गया था. प्रत्येक पुलिसकर्मियों को मसूरी के रूट मैप का अलग से चार्ट दिया गया था. साथ ही एक पार्किंग फुल होने पर वाहनों को दूसरी पार्किंग में भेजने के निर्देश दे दिए गए थे

इस प्रकार से बनाई गयी थी योजना

  • विकासनगर, कुल्हाल, आशा रोड़ी, रायवाला और ऋषिकेश की ओर से शहर के अंदर आने वाले वाहनों और वापस जाने वाले वाहनों का अलग-अलग रूट मैप तैयार किया गया था.
  • विकासनगर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को प्रेम नगर से बल्लूपुर होकर कैंट होते हुए जोहड़ी की तरफ से मसूरी की ओर ट्रैफिक भेजा गया था.
  • आशारोड़ी की तरफ से आने वाले यातायात को ट्रांसपोर्ट नगर से जीएमएस रोड होते हुए बल्लूपुर होकर कैंट होते हुए जोहड़ी से मसूरी की ओर भेजा गया था.
  • रायवाला की ओर से आने वाले यातायात को भानियावाला तिराहा से राइट टर्न कराते हुए थानों रोड से रायपुर स्टेडियम होकर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होते हुए राजपुर से मसूरी की ओर ट्रैफिक भेजा गया था.
  • ऋषिकेश की तरफ से आने वाले यातायात को रानीपोखरी से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहा होकर थानों रोड होते हुए रायपुर स्टेडियम से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होकर राजपुर होते हुए मसूरी की ओर ट्रैफिक भेजा गया था.

दरअसल, बाहर से आने वाले सभी वाहनों को रोककर वाहन चालक को मसूरी के रूट मैप एंड पंपलेट वितरित किए गए थे, जिसमें किलोमीटर के हिसाब से मसूरी की दूरी को काफी आसान शब्दों में समझाया गया था साथ ही मसूरी की ओर जाने वाली रूट को डायरेक्शन चिन्हों के माध्यम से दर्शाया गया था, जिससे बाहर से आने वाले वाहन चालकों को रूट की आसानी से जानकारी मिल सके.

मसूरीः नए साल के पूर्व संध्या पर प्रदेश में प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं, जिसके चलते मसूरी में नए साल की पूर्व संध्या पर किसी प्रकार का जाम देखने को नहीं मिला. पिछले साल 3800 वाहनों का आवागमन मसूरी में हुआ था. वहीं इस बार मसूरी में बस, कार और टू-व्हीलर सहित करीब 4500 वाहनों का आवागमन हुआ है. एसएसपी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर करीब एक महीने पहले ही नववर्ष के लिए तैयारी शुरू कर दी गई थी जिसका परिणाम नववर्ष की संध्या पर देखने को मिला.

बता दें कि मसूरी की यातायात समस्या को लेकर एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने पूरी प्लानिंग की थी, जिसके तहत मसूरी के साथ-साथ जनपद के अन्य स्थानों पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर यातायात समस्या देखने को नहीं मिली. एसएसपी ने पिछले साल आने वाले वाहनों का विश्लेषण किया था साथ ही मसूरी आने जाने वाले रूट मैप के हैंड पम्पलेट बनाकर बाहर से आने वाले यात्रियों को वितरित किए गये जिसका नतीजा यह रहा कि इस बार मसूरी के साथ-साथ जनपद में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को नहीं मिली.

पढ़ें- जेल प्रशासन ने कैदियों को दी सौगात, बांटे जैकेट

एसएसपी ने सभी पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रअधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ कार्य योजना बनाई थी. जिसमें नववर्ष की पूर्व संध्या पर देहरादून और मसूरी आने वाले लोगों और यातायात के दबाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई थी. एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पूरे जनपद में 9 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस बैरियर लगाकर स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को नियुक्त किया गया था. प्रत्येक पुलिसकर्मियों को मसूरी के रूट मैप का अलग से चार्ट दिया गया था. साथ ही एक पार्किंग फुल होने पर वाहनों को दूसरी पार्किंग में भेजने के निर्देश दे दिए गए थे

इस प्रकार से बनाई गयी थी योजना

  • विकासनगर, कुल्हाल, आशा रोड़ी, रायवाला और ऋषिकेश की ओर से शहर के अंदर आने वाले वाहनों और वापस जाने वाले वाहनों का अलग-अलग रूट मैप तैयार किया गया था.
  • विकासनगर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को प्रेम नगर से बल्लूपुर होकर कैंट होते हुए जोहड़ी की तरफ से मसूरी की ओर ट्रैफिक भेजा गया था.
  • आशारोड़ी की तरफ से आने वाले यातायात को ट्रांसपोर्ट नगर से जीएमएस रोड होते हुए बल्लूपुर होकर कैंट होते हुए जोहड़ी से मसूरी की ओर भेजा गया था.
  • रायवाला की ओर से आने वाले यातायात को भानियावाला तिराहा से राइट टर्न कराते हुए थानों रोड से रायपुर स्टेडियम होकर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होते हुए राजपुर से मसूरी की ओर ट्रैफिक भेजा गया था.
  • ऋषिकेश की तरफ से आने वाले यातायात को रानीपोखरी से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहा होकर थानों रोड होते हुए रायपुर स्टेडियम से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होकर राजपुर होते हुए मसूरी की ओर ट्रैफिक भेजा गया था.

दरअसल, बाहर से आने वाले सभी वाहनों को रोककर वाहन चालक को मसूरी के रूट मैप एंड पंपलेट वितरित किए गए थे, जिसमें किलोमीटर के हिसाब से मसूरी की दूरी को काफी आसान शब्दों में समझाया गया था साथ ही मसूरी की ओर जाने वाली रूट को डायरेक्शन चिन्हों के माध्यम से दर्शाया गया था, जिससे बाहर से आने वाले वाहन चालकों को रूट की आसानी से जानकारी मिल सके.

Intro:पहली बार नववर्ष की पूर्व संध्या पर मसूरी में जाम देखने को नहीं मिला।पिछले साल मसूरी में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बस,कार और टू व्हीलर सहित 3800 वाहनों का आवागमन हुआ था जबकि इस बार मसूरी में बस,कार और टू व्हीलर सहित करीब 4500 वाहनों का आवागमन हुआ है।वही पुलिस अनुसार देहरादून ओर मसूरी में कही पर भी जाम नही लगा था।एसएसपी अरुण मोहन के निर्देशन पर करीब एक महीने पहले ही नववर्ष के लिए तैयारी शुरू कर दी गई थी जिसका परिणाम नववर्ष की संध्या पर देखने को मिला।साथ ही बाहरी जनपदों ओर स्थानीय लोगो को जाम में फंसना नही पड़ा।


Body:एसएसपी द्वारा मसूरी की यातायात समस्या को लेकर बनाई गई यातायात प्लानिंग के कारण इस साल मसूरी के साथ-साथ जनपद के अन्य स्थानों पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर यातायात समस्या देखने को नहीं मिली।इसके लिए एसएसपी द्वारा मसूरी में पिछले साल में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आने वाले वाहनों का विश्लेषण कर देहरादून के यातायात को लेकर बनाई गई रणनीति और यातायात को डायवर्ट करने के लिए बनाए गए महत्वपूर्ण डायवर्जन, मसूरी डायरेक्शन वाले फ्लेक्सी बोर्डो और मसूरी आने जाने वाले रूट मैप के हैंड पम्पलेट को बनाकर बाहर से आने वाले यातायात को वितरित किए गए जिसका नतीजा यह रहा कि इस बार मसूरी के साथ-साथ पूरे जनपद में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को नहीं मिली।
एसएसपी द्वारा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर यातायात व्यवस्था को लेकर इस बार महीने भर से शुरू से ही सभी पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रअधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ गहन मंथन कर कार्य योजना बनाई गई थी।जिसमें नववर्ष की पूर्व संध्या पर देहरादून और मसूरी आने वाले लोगों और यातायात के दबाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई थी।यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई थी जो कि
1- विकासनगर,कुल्हाल,आशा रोड़ी रायवाला और ऋषिकेश की ओर से शहर के अंदर आने वाले वाहनों और वापस जाने वाले वाहनों का अलग-अलग रूट मैप तैयार किया गया था।
2- विकासनगर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को प्रेम नगर से बल्लूपुर होकर केंट होते हुए जोहड़ी की तरफ से मसूरी की ओर ट्रैफ़िक भेजे गए थे।
3- आशारोड़ी की तरफ से आने वाले यातायात को ट्रांसपोर्ट नगर से जीएमएस रोड होते हुए बल्लूपुर होकर कैंट होते हुए जोहड़ी से मसूरी की ओर ट्रैफ़िक भेजे गए थे।
4- रायवाला की ओर से आने वाले यातायात को भानियावाला तिराहा से राइट टर्न कराते हुए थानों रोड से रायपुर स्टेडियम होकर सहस्त्रधारा क्रोसिंग होते हुए राजपुर से मसूरी की ओर ट्रैफ़िक भेजे गए थे।
5- ऋषिकेश की तरफ से आने वाले यातायात को रानीपोखरी से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट तिराहा होकर थानों रोड होते हुए रायपुर स्टेडियम से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होकर राजपुर होते हुए मसूरी की ओर ट्रैफिक भेजा गया था।
बाहर से आने वाले सभी वाहनों को रोककर वाहन चालक को मसूरी के जाने के रूट मैप एंड पंपलेट वितरित किए गए,जिसमें किलोमीटर के हिसाब से मसूरी की दूरी को काफी आसान शब्दों में समझाया गया था। सभी हैंड पंपलेट मे मसूरी के पार्किंग स्थलों और रूट के राइट व लेफ्ट टर्न के स्थानों को इंसर्ट बॉक्स के माध्यम से समझाया गया था।साथ ही मसूरी जाने वाले रूट पर डिवाइडर के ऊपर और प्रत्येक बैरियर पर बड़े-बड़े फ्लेक्सी बोर्ड लगाकर उनके माध्यम से मसूरी की ओर जाने वाली रूट को डायरेक्शन चिन्हों के माध्यम से दर्शाया गया था,जिससे बाहर से आने वाले वाहन चालकों को रूट की आसानी से जानकारी मिल सके।


Conclusion:एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पूरे जनपद में नौ अलग-अलग स्थानों पर पुलिस बैरियर लगाकर स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को नियुक्त किया गया था और मसूरी डायरेक्शन के बोर्ड लगाए गए थे।प्रत्येक पुलिसकर्मियों को मसूरी के रूट मैप का अलग से चार्ट दिया गया था साथ ही एक पार्किंग फुल होने पर वाहनों को दूसरी पार्किंग में भेजने के निर्देश दे दिए गए थे।

फोटो मेल की है,मेल से उठाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.