ETV Bharat / city

मसूरी: बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण, अधिकारी नहीं ले रहे सुध

दूधली गांव में मूलभूत सुविधाओं को लेकर ग्रामीण बेहद परेशान हैं. नगर पालिका सड़क, बिजली, पानी से लेकर स्वास्थ्य सुविधाएं भी लोगों को मुहैया नहीं करा पा रही है.

मसूरी के दूधली गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव.
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 7:34 AM IST

मसूरी: नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दूधली गांव में मूलभूत सुविधाओं का हाल बेहद बुरा है. गांव में रहने वाले 400 से अधिक ग्रामीणों को सुविधाएं न मिलने के कारण परेशानियों से जूझना पड़ता है. गांव में बिजली की सप्लाई देहरादून सेलाकुई से दी जाती है. इसके चलते फॉल्ट आने पर कई महीने तक गांव की बिजली गुल रहती है.

वहीं, ग्रामीणों के कई बार इस समस्या पर आवाज उठाने के बावजूद अधिकारियों की आंखे नहीं खुल रही हैं. साथ ही यहां की पेयजल व्यवस्था भी बेहद खराब है. मसूरी से पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के बाद भी यहां के नलों में पानी नहीं आता है. जिससे लोगों को कई किलोमीटर दूर जाकर प्राकृतिक स्रोतों से अपनी प्यास बुझानी पड़ती है.

मसूरी के दूधली गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 27-28 सितंबर को जुटेंगे निवेशक

इस मामले में ग्रामीण बनवारी लाल ने कहा कि कई बार सरकार और क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी को अवगत कराया गया. फिर भी सरकार ने इन समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया. जिससे ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ खासा आक्रोश पनप रहा है. उन्होंने मसूरी विधायक क्षेत्रीय सभासद जसबीर कौर पर नाराजगी जताई है.

गांव में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नगर पालिका की ओर से क्षेत्र में डिस्पेंसरी संचालित की जा रही थी, जो पिछले 10 सालों से बंद पड़ी है. ऐसे में पीड़ितों को इलाज के लिए कई किलोमीटर खराब रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है. वहीं बदहाल सड़कों का निर्माण आज तक नहीं कराया गया.

यह भी पढ़ें: देहरादून: उच्च शिक्षा पर होने जा रहा है बड़ा सम्मेलन, गुणवत्ता पर रहेगा जोर

इस दौरान क्षेत्रीय सभासद जसवीर कौर ने बताया कि लगातार दूधली गांव और आस-पास के क्षेत्र में विकास के लिए कार्य जारी हैं. वहीं, मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि दूधली क्षेत्र में मसूरी से बिजली सप्लाई को लेकर अधिकारियों से वार्ता की गई है. क्षेत्र में जल्द ही इन समस्याओं का निवारण किया जाएगा.

मसूरी: नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दूधली गांव में मूलभूत सुविधाओं का हाल बेहद बुरा है. गांव में रहने वाले 400 से अधिक ग्रामीणों को सुविधाएं न मिलने के कारण परेशानियों से जूझना पड़ता है. गांव में बिजली की सप्लाई देहरादून सेलाकुई से दी जाती है. इसके चलते फॉल्ट आने पर कई महीने तक गांव की बिजली गुल रहती है.

वहीं, ग्रामीणों के कई बार इस समस्या पर आवाज उठाने के बावजूद अधिकारियों की आंखे नहीं खुल रही हैं. साथ ही यहां की पेयजल व्यवस्था भी बेहद खराब है. मसूरी से पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के बाद भी यहां के नलों में पानी नहीं आता है. जिससे लोगों को कई किलोमीटर दूर जाकर प्राकृतिक स्रोतों से अपनी प्यास बुझानी पड़ती है.

मसूरी के दूधली गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 27-28 सितंबर को जुटेंगे निवेशक

इस मामले में ग्रामीण बनवारी लाल ने कहा कि कई बार सरकार और क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी को अवगत कराया गया. फिर भी सरकार ने इन समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया. जिससे ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ खासा आक्रोश पनप रहा है. उन्होंने मसूरी विधायक क्षेत्रीय सभासद जसबीर कौर पर नाराजगी जताई है.

गांव में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नगर पालिका की ओर से क्षेत्र में डिस्पेंसरी संचालित की जा रही थी, जो पिछले 10 सालों से बंद पड़ी है. ऐसे में पीड़ितों को इलाज के लिए कई किलोमीटर खराब रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है. वहीं बदहाल सड़कों का निर्माण आज तक नहीं कराया गया.

यह भी पढ़ें: देहरादून: उच्च शिक्षा पर होने जा रहा है बड़ा सम्मेलन, गुणवत्ता पर रहेगा जोर

इस दौरान क्षेत्रीय सभासद जसवीर कौर ने बताया कि लगातार दूधली गांव और आस-पास के क्षेत्र में विकास के लिए कार्य जारी हैं. वहीं, मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि दूधली क्षेत्र में मसूरी से बिजली सप्लाई को लेकर अधिकारियों से वार्ता की गई है. क्षेत्र में जल्द ही इन समस्याओं का निवारण किया जाएगा.

Intro:summary

मसूरी नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दूधली गांव और आसपास के गांव में निवास कर रहे 400 से ज्यादा ग्रामीण मूलभूत सुविधा ना होने के कारण काफी परेशान है गांव में बिजली तो है परंतु बिजली देहरादून सेलाकुई से दी जाती है जिस कारण कभी फॉल्ट आने पर कई महीने तक बिजली गुल रहती है वहां अधिकारी गांव में आने से कतराते हैं वहीं पेयजल व्यवस्था भी खराब है मसूरी से पेयजल व्यवस्था दी गई है परंतु नलों में पानी उपलब्ध नही है जिस वजह से लोगों को पास के कई किलोमीटर प्राकृतिक स्रोतों से अपनी प्यास बुझानी पड़ती है


Body:ग्रामीण बनवारी लाल एवं अन्य ग्रामीणों ने कहा कि कई बार उनके द्वारा सरकार और क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी को दुदली और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर ग्राम पंचायत बनाने की मांग की गई परंतु सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है जिस वजह से गांव का विकास नहीं हो पा रहा है वही नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दूधली गांव मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि चुनाव के समय पर वोट मांगने गांव आते हैं परंतु चुनाव खत्म होते ही हुआ गांव को भूल जाते हैं ऐसे में ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ खासा आक्रोश व्याप्त है उन्होंने मसूरी विधायक गणेश जोशी और क्षेत्रीय सभासद जसबीर कौर पर भी हमला बोलते हुए कहा कि मसूरी विधायक और सभासद द्वारा क्षेत्र का विकास के लिए कुछ नहीं किया गया है मात्र कागजों में विकास की योजना तो है परंतु धरातल पर आज तक नजर नहीं आ रही है जिस वजह से लोग काफी परेशान हैं स्वास्थ सेवाओं को लेकर नगर पालिका द्वारा क्षेत्र में डिस्पेंसरी संचालित की जाती है परंतु पिछले 10 सालों से वह बंद पड़ी है ऐसे में अगर कोई बीमार हो जाए तो उसको कई किलोमीटर खराब रास्ते से चलकर मसूरी जाना पड़ता है वह इमरजेंसी में तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा कि मसूरी हाथीपांव से दूधली गांव तक मुख्य सड़क का हाल खराब है सड़क पर गड्ढे है या गड्ढों का सड़क है इसका अनुमान लगाना मुश्किल है उन्होंने कहा कि सड़क को लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं परंतु भ्रष्टाचार में लिप्त नगर पालिका के अधिकारी और जनप्रतिनिधि द्वारा सड़क को आज तक बेहतर तरीके से निर्माण नहीं कराया जा सका


Conclusion:क्षेत्रीय सभासद जसवीर कौर ने बताया कि उनके द्वारा लगातार दूधली गांव और आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है परंतु मूलभूत सुविधाओं को लेकर कई काम सरकार द्वारा किए जाने हैं ऐसे में सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी को ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समाधान निकालना चाहिए उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया है

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि दूधली क्षेत्र में मसूरी से बिजली सप्लाई कराने को लेकर उनके द्वारा अधिकारियों से वार्ता की जा रही है क्षेत्र में पानी की प्रयाग सप्लाई हो इसको लेकर भी अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी वहीं गांव के अन्य समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ वह क्षेत्र का दौरा करेंगे और ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुनकर निदान करने की कोशिश करेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.