काशीपुर: उधमसिंह नगर की काशीपुर कोतवाली पुलिस ने नैनीताल घूमने के लिए आए यूपी के जिला पंचायत सदस्य अमरनाथ को सवा किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान किया है. उससे बरामद चरस की कीमत लगभग 1 लाख 30 हजार रुपये आंकी गई है.
रविवार देर रात काशीपुर कोतवाली के बांसफोडान पुलिस चौकी इंचार्ज गणेश भट्ट टीम के साथ मुरादाबाद रोड पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान जसपुर बस अड्डे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो शख्स के पास से 1 किलो 250 ग्राम चरस बरामद हुई.
ये भी पढ़ेंः सोमेश्वर के चन्द्रेश्वर बैंड के पास दो कारों की भिड़ंत, 2 बच्चे घायल
पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमरनाथ पुत्र भीखा निवासी श्रितिया बुजुर्ग थाना फरेंदा जिला महाराजगंज यूपी बताया. आरोपी वर्तमान में श्रितिया बुजुर्ग क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य है. बरामद चरस की कीमत लगभग 1 लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है. बता दें कि उधमसिंह नगर पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर नशे के विरुद्ध अभियान चला रखा है.