काशीपुर: जिले में व्यापार मंडल कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में आगे आया है. व्यापार मंडल ने संक्रमण को रोकने के लिए काशीपुर के सभी धार्मिक स्थलों को 25 सैनिटाइजिंग मशीन, 5 लीटर सैनिटाइजर दिया है. जिसमें सबसे पहले सैनिटाइजर मशीन की शुरूआत गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पक्का कोट बड़ा गुरुद्वारा से की गई है.
काशीपुर के मोहल्ला पक्का कोट स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में आज व्यापार मंडल की ओर से सैनिटाइजिंग मशीन लगाई गई. व्यापार मंडल का धार्मिक स्थल में मशीन लगाने का यह उद्देश्य है कि कोरोना महामारी पर जल्द से जल्द विजय पाया जा सके. गुरुद्वारे में बाबा सुरेंद्र सिंह कार सेवा वालों ने इस मशीन को ग्रहण किया. वहीं काशीपुर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी के अनुसार काशीपुर के सभी धार्मिक स्थलों को इसके लिए चयनित किया गया है. जहां 25 सैनिटाइजिंग मशीन और 5 लिटर सैनिटाइजर भी मंदिर, गुरुद्वारा और मस्जिदों में लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: क्वारंटाइन सेंटर आत्महत्या मामले में CM सख्त, नोडल अधिकारी और डॉक्टर को सस्पेंड करने के आदेश
बता दें कि शासन की ओर से दिए गए निर्देश के अनुसार बीते 8 जून से सभी धार्मिक स्थलों को पूजा-पाठ और इबादत के लिए खोल दिया गया है. ऐसे में धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काशीपुर के व्यापार मंडल की ओर से की गई इस अनोखी पहल को गुरुद्वारा के बाबा सुरेंद्र सिंह ने भी सराहा है.