काशीपुर: बीजेपी के उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल काशीपुर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने संगठन को गति देने के सन्दर्भ में बनाए गए शक्ति केंद्रों के बूथों के सत्यापन को लेकर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भी भी पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाया.
इस मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि संगठन और कार्यकर्ताओं के आधार पर बनी भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है. पदाधिकारी और कार्यकर्ता सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन भलीभांति कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने अग्रवाल सभा में 29 अप्रैल से चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन सेन्टर के निरीक्षण के दौरान अग्रवाल सभा पदाधिकारियों द्वारा वैक्सीनेशन के सफल संचालन के लिए खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रही है. संभवतः 31 सितंबर तक प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
पढ़ें- भूस्खलन से यमुनोत्री हाईवे बंद, गंगोत्री राजमार्ग पर यातायात सुचारू
नरेश बंसल ने कहा कि काशीपुर में 98.4 फीसदी टीकाकरण कार्य पूरा हो चुका है. शेष टीकाकरण शीघ्र पूरा हो जाएगा. उन्होंने वेक्सीनेशन बूथों पर पैरासिटामोल टेबलेट उपलब्ध कराने की बात कही. अग्रवाल सभा पहुंचे भाजपा राज्य सभा सांसद बंसल का अग्रवाल सभा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री अभिषेक गोयल, अविरल सिंघल समेत पदाधिकारियों ने स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट किए.