ETV Bharat / city

NH 74 पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 14 वाहनों को किया सीज, 28 के काटे चालान - kashipur

एनएच 74 पर सुल्तानपुर पट्टी के पास चेकिंग के दौरान पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने 28 वाहनों का चालान किया. साथ ही 14 वाहनों को सीज भी किया.

पुलिस ने 14 वाहनों को किया सीज.
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 12:31 PM IST

काशीपुर: एनएच 74 पर सुल्तानपुर पट्टी के पास पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने 28 वाहनों का चालान किया. साथ ही 14 वाहनों को सीज किया. एआरटीओ रुद्रपुर संजीव सैनी ने कहा कि सीज की गई गाड़ियां ओवर हाइट थी और एक गाड़ी का चालक शराब पिया हुए था, जिसको पट्टी चौकी को सुपुर्द कर दिया गया है.

पुलिस ने 14 वाहनों को किया सीज.

बता दें कि रुद्रपुर एआरटीओ संजीव सैनी और बाजपुर सीओ एमसी बिंजोला ने संयुक्त टीम बनाकर एनएच 74 पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बाजपुर दोराहे से सुल्तानपुर पट्टी के बीच मे 28 वाहनों में कमियां पायी जाने पर नगद चालान किया गया. साथ ही ओवर हाइट के चलते 14 गाड़ियों को सीज किया.

पढ़ें: निकायों की जीत से प्रीतम सिंह गदगद, कहा- जनता ने जताया भरोसा

एआरटीओ रुद्रपुर संजीव सैनी ने कहा कि एक गाड़ी का चालक शराब पिये हुए था. जिसके ड्राइवरी लाइसेंस पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि सीज किए गए सभी वाहन सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी को सुपुर्द कर दिए गए हैं.

काशीपुर: एनएच 74 पर सुल्तानपुर पट्टी के पास पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने 28 वाहनों का चालान किया. साथ ही 14 वाहनों को सीज किया. एआरटीओ रुद्रपुर संजीव सैनी ने कहा कि सीज की गई गाड़ियां ओवर हाइट थी और एक गाड़ी का चालक शराब पिया हुए था, जिसको पट्टी चौकी को सुपुर्द कर दिया गया है.

पुलिस ने 14 वाहनों को किया सीज.

बता दें कि रुद्रपुर एआरटीओ संजीव सैनी और बाजपुर सीओ एमसी बिंजोला ने संयुक्त टीम बनाकर एनएच 74 पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बाजपुर दोराहे से सुल्तानपुर पट्टी के बीच मे 28 वाहनों में कमियां पायी जाने पर नगद चालान किया गया. साथ ही ओवर हाइट के चलते 14 गाड़ियों को सीज किया.

पढ़ें: निकायों की जीत से प्रीतम सिंह गदगद, कहा- जनता ने जताया भरोसा

एआरटीओ रुद्रपुर संजीव सैनी ने कहा कि एक गाड़ी का चालक शराब पिये हुए था. जिसके ड्राइवरी लाइसेंस पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि सीज किए गए सभी वाहन सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी को सुपुर्द कर दिए गए हैं.

Intro:Summary- सुल्तानपुर पट्टी के पास पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने बड़ी संयुक्त कार्यवाही करते हुए नेशनल हाईवे पर दौड़ रहे हैं 28 वाहनों के चालान किए तथा 14 वाहनों को सीज किया। यह अभियान रुद्रपुर के आरटीओ संजीव कुमार सैनी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के सहयोग से चलाया गया।

एंकर- परिवहन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने नेशनल हाईवे एनएच 74 पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 28 वाहनों के चालान किए और 14 वाहनों को सीज किए।

Body:वीओ- रुद्रपुर एआरटीओ संजीव सैनी और बाजपुर सीओ एमसी बिंजोला संयुक्त टीम के साथ हाईवे एनएच 74 पर चेकिंग अभियान चलाया। बाजपुर दोराहे से सुल्तानपुर पट्टी के बीच मे चैकिंग में 28 वाहनों में कमियां पाई जाने पर नगद चालान किए l ओर ओवर हाइट में 14 गाड़ियों को सीज किया। एआरटीओ रुद्रपुर संजीव सैनी ने बताया कि सीज की गई गाड़ियों ओवर हाइट थी और एक गाड़ी का चालक शराब पिए हुए था जिसको पट्टी चौकी के सपुर्द किया गया ।चालक के ड्राइवरी लाइसेंस पर कार्यवाही की जाएगी । और एक चालक मोबाइल पर बात करता पकड़ा गया । उसके लाइसेंस के खिलाफ 3 महीने जप्त कार्यवाही की जाएगी। वाहनों में छेड़छाड़ किये जाने पर वाहनों पर मोटर व्हीकल लैब धारा 52 में सीज किए गए हैं। सभी सीज वाहन सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी के सपुर्द किये ।
बाइट- सुनील सैनी, एआरटीओ रुद्रपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.