काशीपुर: एनएच 74 पर सुल्तानपुर पट्टी के पास पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने 28 वाहनों का चालान किया. साथ ही 14 वाहनों को सीज किया. एआरटीओ रुद्रपुर संजीव सैनी ने कहा कि सीज की गई गाड़ियां ओवर हाइट थी और एक गाड़ी का चालक शराब पिया हुए था, जिसको पट्टी चौकी को सुपुर्द कर दिया गया है.
बता दें कि रुद्रपुर एआरटीओ संजीव सैनी और बाजपुर सीओ एमसी बिंजोला ने संयुक्त टीम बनाकर एनएच 74 पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बाजपुर दोराहे से सुल्तानपुर पट्टी के बीच मे 28 वाहनों में कमियां पायी जाने पर नगद चालान किया गया. साथ ही ओवर हाइट के चलते 14 गाड़ियों को सीज किया.
पढ़ें: निकायों की जीत से प्रीतम सिंह गदगद, कहा- जनता ने जताया भरोसा
एआरटीओ रुद्रपुर संजीव सैनी ने कहा कि एक गाड़ी का चालक शराब पिये हुए था. जिसके ड्राइवरी लाइसेंस पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि सीज किए गए सभी वाहन सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी को सुपुर्द कर दिए गए हैं.