काशीपुर: बीती रोज पुलिस ने हजारों रुपए की स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस दौरान युवक के पास 3.4 ग्राम स्मैक बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
बता दें कि पिछले कई दिनों काशीपुर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. जिसके तहत लगातार छापेमारी के साथ-साथ आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. इस अभियान के तहत पुलिस ने नशे के इंजेक्शनों की खेप पर लगाम लगाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
पढ़ें-अब जंगल में मोबाइल ऐप से गश्ती दल पर रहेगी नजर, वन्यजीवों की गतिविधियां का भी चलेगा पता
वहीं, अब पुलिस स्मैक का कारोबार करने वालों के पीछे पड़ गई है. इसी कड़ी में बीते रोज पुलिस ने हजारों रुपए की स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-जो काम सरकार 6 साल में नहीं कर पाई, गुलदार ने 6 महीने में कर दिखाया
पुलिस ने अल्ली खां नाम के एक युवक को 3.4 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा है. पुलिस के अनुसार पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 35 से ₹40000 आंकी गई है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है.