ETV Bharat / city

दरोगा से हाथपाई करने वाले खनन माफिया पर कसा शिकंजा, गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश - शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे

अवैध खनन के आरोप में पुलिस द्वारा 4 डंपर सीज किए जाने के विरोध में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के नेतृत्व में खनन माफिया ने कुंडेश्वरी पुलिस चौकी का घेराव किया था और खनन माफिया ने दरोगा से धक्का-मुक्की की थी.

दरोगा से हाथपाई करने वाले खनन माफिया पर कसा शिकंजा
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 1:30 PM IST

काशीपुर: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के नेतृत्व में खनन माफिया द्वारा कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी से हाथापाई करने, सरकारी कामकाज में बाधा डालने और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है. इस मामले में पुलिस ने कल ही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे समेत करीब 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी और 4 लोगों की गिरफ्तारी की थी. अब अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.

दरोगा से हाथपाई करने वाले खनन माफिया पर कसा शिकंजा

बता दें, अवैध खनन के आरोप में पुलिस द्वारा 4 डंपर सीज किए जाने के विरोध में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के नेतृत्व में खनन माफिया ने कुंडेश्वरी पुलिस चौकी का घेराव किया था. इस दौरान शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में खनन माफिया ने दरोगा से धक्का-मुक्की और मारपीट की थी. इस मामले में पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. पुलिस की आक्रामकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को एसओजी, पीएसी और एसएसबी के जवानो की मदद लेनी पड़ रही है.

इस मामले में पुलिस ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे समेत 20 लोगों के खिलाफ नामजद किया था, जिसमें से पुलिस ने 4 आरोपियों को कल ही गिरफ्तार कर लिया था. बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार उनके घरों में दबिश दे रही हैं.

क्या है मामला ?
बुधवार सुबह पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त 4 डंपर सीज कर दिये गए थे. जिसके बाद क्षेत्र के सभी स्टोन क्रेशर के मालिक और खनन माफिया एक जगह इकट्ठे हुए और पुलिस के खिलाफ मीटिंग की. जिसकी सूचना मिलने पर शिक्षा मंत्री और गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे ने भी खनन माफिया की बैठक में शामिल हुए थे. मीटिंग के बाद सभी खनन माफिया अरविंद पांडे को लेकर कुंडेश्वरी चौकी में पहुंच गए. इस दौरान खनन माफिया ने पुलिस से धक्का-मुक्की और मारपीट की थी.

पुलिस से धक्का-मुक्की और मारपीट के बाद खनन माफिया बैकफुट पर आ गए हैं. वहीं, पुलिस फ्रंट फुट पर आकर आक्रामक रुख अपनाते हुए सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है और लगातार दबिश दे रही है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस नामजद आरोपियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है.

काशीपुर: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के नेतृत्व में खनन माफिया द्वारा कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी से हाथापाई करने, सरकारी कामकाज में बाधा डालने और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है. इस मामले में पुलिस ने कल ही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे समेत करीब 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी और 4 लोगों की गिरफ्तारी की थी. अब अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.

दरोगा से हाथपाई करने वाले खनन माफिया पर कसा शिकंजा

बता दें, अवैध खनन के आरोप में पुलिस द्वारा 4 डंपर सीज किए जाने के विरोध में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के नेतृत्व में खनन माफिया ने कुंडेश्वरी पुलिस चौकी का घेराव किया था. इस दौरान शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में खनन माफिया ने दरोगा से धक्का-मुक्की और मारपीट की थी. इस मामले में पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. पुलिस की आक्रामकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को एसओजी, पीएसी और एसएसबी के जवानो की मदद लेनी पड़ रही है.

इस मामले में पुलिस ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे समेत 20 लोगों के खिलाफ नामजद किया था, जिसमें से पुलिस ने 4 आरोपियों को कल ही गिरफ्तार कर लिया था. बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार उनके घरों में दबिश दे रही हैं.

क्या है मामला ?
बुधवार सुबह पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त 4 डंपर सीज कर दिये गए थे. जिसके बाद क्षेत्र के सभी स्टोन क्रेशर के मालिक और खनन माफिया एक जगह इकट्ठे हुए और पुलिस के खिलाफ मीटिंग की. जिसकी सूचना मिलने पर शिक्षा मंत्री और गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे ने भी खनन माफिया की बैठक में शामिल हुए थे. मीटिंग के बाद सभी खनन माफिया अरविंद पांडे को लेकर कुंडेश्वरी चौकी में पहुंच गए. इस दौरान खनन माफिया ने पुलिस से धक्का-मुक्की और मारपीट की थी.

पुलिस से धक्का-मुक्की और मारपीट के बाद खनन माफिया बैकफुट पर आ गए हैं. वहीं, पुलिस फ्रंट फुट पर आकर आक्रामक रुख अपनाते हुए सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है और लगातार दबिश दे रही है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस नामजद आरोपियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है.

Intro:काशीपुर में कल कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में खनन माफियाओं के द्वारा पुलिस के साथ की गई अभद्रता तथा प्रदेश के शिक्षा मंत्री के हस्तक्षेप के बाद वहां मंत्री की मौजूदगी में खनन माफियाओं के द्वारा पुलिस के साथ की गयी धक्का-मुक्की और मारपीट के मामले में पुलिस ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें तेज कर दी हैं। क्षेत्र के खनन माफिया कितने दबंग किस्म के हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को एसओजी पीएसी और एसएसबी के जवानों की मदद भी लेनी पड़ रही है।


Body:उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में कल पुलिस और खनन माफियाओं के बीच हुए विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने पूरे मामले में आक्रामक रवैया अपनाते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री समेत करीब सवा सौ लोगों के खिलाफ कल ही मुकदमा दर्ज कर दिया था जिसमें 20 लोगों को नामजद किया गया था तथा उनमें से चार लोगों को पुलिस ने कल ही गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि कल से लेकर अब तक पुलिस केवल चार ही लोगों को गिरफ्तार कर पाई है लेकिन पुलिस बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार उनके घरों में दबिश दे रही है।

आपको बता दें कि कल सुबह पुलिस के द्वारा अवैध खनन में लिप्त 4 डंपर सीज कर दिये गए थे। जिसके बाद क्षेत्र के सभी स्टोन क्रेशर के मालिक और खनन माफिया एक जगह इकट्ठे हुए तथा पुलिस के खिलाफ मीटिंग की जिसके बाद सूचना मिलने पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री और गदरपुर के दबंग विधायक अरविंद पांडे भी खनन माफियाओं की बैठक में आ पहुंचे जिसके बाद सभी खनन माफिया अरविंद पांडे को लेकर कुंडेश्वरी चौकी में पहुंच गए और उसके बाद सभी खनन माफिया शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के सामने ही खाकी पर भारी पड़ गए और पुलिस से धक्का-मुक्की और मारपीट की। जिसके बाद शाम होते-होते पुलिस ने करीब सवा सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 20 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया जिनमें से चार को पुलिस ने कल ही गिरफ्तार कर लिया था। क्षेत्र के खनन माफियाओ की दबंगई का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पुलिस को इनकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स की भी मदद लेनी पड़ रही है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र के मुताबिक पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी की मदद सुरक्षा के लिहाज से ली जा रही है। उनके मुताबिक कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट लेने की प्रक्रिया कल की जाएगी जिसके बाद आरोपियों के घरों की कुर्की का वारंट भी कोर्ट से लिया जाएगा और इनके घरों की कुर्की भी की जाएगी।

हालांकि यह पूरी वारदात प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के सामने घटित हुई। जिस तरह से प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे खनन माफियाओं के समर्थन में पुलिस चौकी में आ धमके और उनके सामने ही खनन माफिया होना पुलिस के साथ अभद्रता धक्का-मुक्की और मारपीट की उससे प्रदेश की त्रिवेंद्र रावत सरकार की जीरो टॉलरेंस के दावों की पोल जनता के सामने खुल गई है।
बाइट- डॉ. जगदीश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक


Conclusion:काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र में कल हुई पूरी वारदात के बाद जहां खनन माफिया बैकफुट पर आ गए हैं तो वही पुलिस फ्रंट फुट पर आकर आक्रामक रुख अपनाते हुए सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है और लगातार दबिश दे रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस ने नामजद आरोपियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है या यह सभी नामजद आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अदालत में कब तक आत्मसमर्पण कर देते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.