काशीपुर: राज्य के सबसे पुराने बार एसोसिएशन काशीपुर में द्विवार्षिक चुनावों की घोषणा हो गई है. जिससे अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. काशीपुर बार एसोसिएशन के लिए 24 दिसंबर को मतदान होना है. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
बता दें कि काशीपुर बार एसोसिएशन 100 साल से भी पुरानी है. भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्ल्भ पंत इसके पहले अध्यक्ष थे. यही वजह है कि काशीपुर बार एसोसिएशन चुनाव पर पूरे राज्य के अधिवक्ताओं की नजर बनी रहती है.
पढ़ें-नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी अरेस्ट, 6 जिंदा कारतूस और एक तमंचा बरामद
बार एसोसिएशन चुनाव के लिए सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किये गए वरिष्ठ अधिवक्ता ने चुनाव कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए मतदान 24 दिसंबर को होगा. जबकि 22 दिसंबर को नामांकन भरे जाएंगे.
पढ़ें-विभागीय लापरवाही के चलते दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण, सता रहा है बीमारी का डर
सहायक चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान के बाद मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे. यहां होने वाले चुनावों को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह है. विभिन्न पदों पर दर्जनों अधिवक्ता अपना भाग्य आजमाने के लिए तैयार हैं.