काशीपुर: प्याज की बढ़ती कीमतों ने एक बार फिर लोगों को रुला दिया है. पिछले एक महीने के दौरान प्याज की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं. इस दौरान प्याज की कीमतों में हुई वृद्धि के बाद अब काशीपुर सब्जी मंडी में प्याज 60 रुपये किलो बिकना शुरू हो गया है.
प्याज की फसल तैयार होने से पहले इसकी बढ़ती कीमत ने काशीपुर की गृहणियों का बजट बिगाड़ दिया है. ऐसे में त्योहारों के नजदीक होने पर प्याज का भाव कम होने के बदले बढ़ते जा रहे हैं जिससे मध्यमवर्गीय लोगों के घर का बजट गड़बड़ होने लगा है. वहीं, प्याज के दाम आसमान छूने से सब्जी विक्रेता भी खासा परेशान हैं.
यह भी पढ़ें: जहरीली शराब मामला: 6 मौतों के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव, कोतवाली प्रभारी और चौकी इंचार्ज सस्पेंड
काशीपुर सब्जी मंडी में प्याज के फुटकर विक्रेता शाहिद का कहना है कि प्याज के रेट बढ़ने से उनकी बिक्री कम हो गई है. प्याज की आसमान छू रही कीमतों के चलते रसोई में जहां गृहणियां महीने में एक किलो प्याज प्रयोग करते थीं, वहीं अब आधा किलो से ही काम चला रही हैं. महंगाई के इस दौर में प्याज की बढ़ती कीमतें आग में घी का काम कर रही हैं.