काशीपुर: जिले में आज एक अचानक मिठाई की दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. गनीमत रही कि आग ने विकराल रूप धारण नहीं किया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग से दुकान में रखे इनवर्टर बैटरी के साथ-साथ बिजली का पैनल जलकर पूरी तरह से राख हो गया.
बता दें कि काशीपुर में मुख्य बाजार में मित्तल स्वीट्स के नाम से राजेश मित्तल की मिठाई की दुकान है. लॉकडाउन की वजह से पिछले काफी दिनों से उनकी दुकान बंद थी. राजेश मित्तल के मुताबिक आज दिन में 2 बजे के करीब लोगों ने फोन पर उनकी दुकान में अचानक आग लगने की खबर दी. वह आनन फानन में दुकान की तरफ दौड़ पड़े.
यह भी पढ़ें: तहसीलदार ने रिलीफ सेंटर में मजदूरों संग मनाया बेटे का जन्मदिन
जब वह दुकान पर आए तो दुकान में से धुआं निकल रहा था और सारा सामान जलकर राख हो चुका था. दुकान का शटर खोलने पर पता चला कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है. उनके मुताबिक अभी आग से नुकसान का आकलन नहीं किया है, लेकिन दो से ढाई लाख रुपए के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है.