ETV Bharat / city

काशीपुर: मौत के बाद वृद्धा की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - काशीपुर की डेवलिन की गढ़वाल सभा को सील किया गया

दिल्ली से काशीपुर लौटी बुजुर्ग महिला की होम क्वारंटाइन में मौत हो गई थी. वहीं वृद्ध महिला की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

kashipur news
मौत के बाद महिला की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव.
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 3:57 PM IST

काशीपुर: बीते दिन दिल्ली से काशीपुर लौटी बुजुर्ग महिला की होम क्वारंटाइन में मौत हो गई थी. कोरोना की जांच के लिए वृद्ध महिला का सैंपल लिया गया था. वहीं वृद्ध महिला की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद गढ़वाल सभा का कुछ हिस्सा कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

मौत के बाद महिला की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव.

यह भी पढ़ें: बाइक से गिरा युवक, ट्रक की चपेट में आने से मौत

बता दें कि डेवलिन की गढ़वाल सभा निवासी वृद्ध महिला अपने पति के साथ 2 जून को दिल्ली से लौटी थी. दिल्ली से आने के बाद दंपति को होम क्वारंटाइन किया गया था. वहीं 8 जून को महिला को बुखार आने पर डॉक्टर को दिखाया गया था. जिसके बाद इंजेक्शन देकर उसे घर भेज दिया गया था. 9 जून को महिला की तबीयत दोबारा से बिगड़ने पर फिर से वृद्धा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया था. वहीं दिल्ली से लौटने और होम क्वारंटाइन की बात सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग ने महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा. शुक्रवार को मृतका की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिला प्रशासन के आदेश के बाद की गई कार्रवाई के तहत स्थानीय प्रशासन की देखरेख में बैरिकेडिंग लगा दी गई है.

मुख्य चिकित्साधिकारी ने नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए नक्शे के अनुसार गढ़वाल सभा के कुछ हिस्से को 26 जून दोपहर 12 बजे तक कंटनेमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सीएमओ ने अपने आदेश में कहा कि 26 जून तक पूरे क्षेत्र में लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान क्षेत्र की सभी दुकानें आदि बंद रहेंगी.

काशीपुर: बीते दिन दिल्ली से काशीपुर लौटी बुजुर्ग महिला की होम क्वारंटाइन में मौत हो गई थी. कोरोना की जांच के लिए वृद्ध महिला का सैंपल लिया गया था. वहीं वृद्ध महिला की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद गढ़वाल सभा का कुछ हिस्सा कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

मौत के बाद महिला की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव.

यह भी पढ़ें: बाइक से गिरा युवक, ट्रक की चपेट में आने से मौत

बता दें कि डेवलिन की गढ़वाल सभा निवासी वृद्ध महिला अपने पति के साथ 2 जून को दिल्ली से लौटी थी. दिल्ली से आने के बाद दंपति को होम क्वारंटाइन किया गया था. वहीं 8 जून को महिला को बुखार आने पर डॉक्टर को दिखाया गया था. जिसके बाद इंजेक्शन देकर उसे घर भेज दिया गया था. 9 जून को महिला की तबीयत दोबारा से बिगड़ने पर फिर से वृद्धा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया था. वहीं दिल्ली से लौटने और होम क्वारंटाइन की बात सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग ने महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा. शुक्रवार को मृतका की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिला प्रशासन के आदेश के बाद की गई कार्रवाई के तहत स्थानीय प्रशासन की देखरेख में बैरिकेडिंग लगा दी गई है.

मुख्य चिकित्साधिकारी ने नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए नक्शे के अनुसार गढ़वाल सभा के कुछ हिस्से को 26 जून दोपहर 12 बजे तक कंटनेमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सीएमओ ने अपने आदेश में कहा कि 26 जून तक पूरे क्षेत्र में लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान क्षेत्र की सभी दुकानें आदि बंद रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.