काशीपुर: सूदखोर से परेशान एक महिला ने एएसपी से मदद की गुहार लगाई है. साथ ही पीड़ित महिला ने आरोपी सूदखोर पर अभद्र व अश्लील व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है. एएसपी ने महिला को आश्वासन देते हुए खुद मामले की जांच की बात कही है.
गुरुवार को महिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सरोज ठाकुर के साथ खड़कपुर देवीपुरा की रहने वाली एक महिला एएसपी राजेश भट्ट से मिली. महिला ने एएसपी से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि अक्टूबर 2016 में उसने बेटी की तबीयत खराब होने पर गांव के ही एक युवक से ₹15000 रुपये उधार लिये थे. तब से लेकर अबतक वह 30 हजार से अधिक युवक को अदाकर चुकी है. अभी भी उसकी तरफ तीन हजार रुपये बकाया दिखाया जा रहा है. इसी मामले में बीते 12 दिसंबर को युवक ने उसके पति को फोन कर बाकी बचे हुए पैसे देने की बात करते हुए अभद्रता की. जब वह 15 दिसंबर को उसके घर गई तो युवक ने उससे हाथापाई करते हुए बदतमीजी की.
पढ़ें-बर्फ की सफेद चादर से ढकी सरोवर नगरी, रास्ते बंद
महिला व उसके साथ आयी महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष सरोज ठाकुर ने इस मामले में नगर के कुछ भाजपा नेताओं और आईटीआई थाने में तैनात एक दरोगा पर आरोपी को शह देने का आरोप लगाया. जिसके बाद एएसपी राजेश भट्ट ने महिला को खुद जांचकर मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. बता दें कि बीते कुछ महीने पहले आईटीआई थाना क्षेत्र मे रहने वाले एक युवक ने सूदखोरी के चलते अपने घर में आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद अब ये मामला सामने आया है.