ETV Bharat / city

ईद के मौके पर बाजारों में छोटे बड़े वाहनों की नो एंट्री - complete ban on entry of four-wheeler vehicles

ईद के त्योहार के चलते पुलिस ने नगर के बाजारों में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई है. ताकि लोगों को जाम के कारण दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

पुलिस ने नगर के बाजारों में दिन के समय वाहनों के प्रवेश पर लगाया पूरी तरह से प्रतिबंध.
author img

By

Published : May 28, 2019, 6:38 PM IST

जसपुर: नगर के बाजारों में लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान बनाया है. जिसके तहत नगर के बाजारों में दिन के समय ई-रिक्शा और चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर पुलिस ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.

जानकारी देते कोतवाल, अबुल कलाम.

बता दें कि नगर के प्रमुख बाजारों में ई रिक्शा और चारपहिया वाहनों की आवाजाही के कारण जाम लगा रहता है. जाम के चलते व्यापारियों और खरीददारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं ईद के त्योहार के चलते पुलिस ने नगर के बाजारों में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. ताकि लोगों को जाम के कारण दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

वहीं कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि ईद के त्योहार को देखते हुए यह प्लान बनाया गया है. इसके चलते ईद की खरीददारी के लिए बाजारों में जो भीड़ लगेगी उसमें वाहनों की आवाजाही के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और जाम लगने से काफी परेशानी होगी. इन सबको ध्यान में रखते हुए बाजार में वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई है.

जसपुर: नगर के बाजारों में लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान बनाया है. जिसके तहत नगर के बाजारों में दिन के समय ई-रिक्शा और चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर पुलिस ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.

जानकारी देते कोतवाल, अबुल कलाम.

बता दें कि नगर के प्रमुख बाजारों में ई रिक्शा और चारपहिया वाहनों की आवाजाही के कारण जाम लगा रहता है. जाम के चलते व्यापारियों और खरीददारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं ईद के त्योहार के चलते पुलिस ने नगर के बाजारों में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. ताकि लोगों को जाम के कारण दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

वहीं कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि ईद के त्योहार को देखते हुए यह प्लान बनाया गया है. इसके चलते ईद की खरीददारी के लिए बाजारों में जो भीड़ लगेगी उसमें वाहनों की आवाजाही के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और जाम लगने से काफी परेशानी होगी. इन सबको ध्यान में रखते हुए बाजार में वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई है.

Intro:एंकर - जसपुर मे बिगडती यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये पुलिस ने कवायद षुरू कर दी हे।जिस पर अमल करते हुए पुलिस ने नगर के बाजार मे ई रिकषा सहित चोपहियाॅ वाहनों पर दिन के समय मेे प्रवेष पर पूरी तरहाॅ प्रतिबंध लगा गया हे।पुलिस प्रषासन की इस कार्यवाही से ई रिकषा चालकों मे भी हडकंप मचा हे।वहीं प्रषासन के इस कदम से व्यापारियों को खासी राहत मिलेगी ।Body:यहाॅ बता दें कि जसपुर मे बीते लम्बे समय से लोगों को जाम की समस्या से दो चार हाना पडता था।खास कर मेन बाजार मे हर समय आने जाने वालो को जाम की समस्या से रूबरू होना एक आमबात हो चली थी।उपर से बाजार मे फोरवीलर अथवा ई रिकषा जेसे वाहनों की हर समय बाजार मे आवाजाही के कारण इस समस्या मे और अधिक इजाफा कर डाला था।हर वक्त बाजार मे जाम लगे रहने के कारण व्यापारियो के व्यापार भी खासे प्रभावित हो रहे थे।साथ ही ईद के त्यौहार के चलते नगर के बाजार मे हो रही भारी खरीदारी को देखते हुए पुलिस ने इस बिगडी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये बाजार मे दिन के समय मे चोपहिॅया वाहनों के प्रवेष को पूरी तरहाॅ प्रतिबंध कर दिया हे।नगर मे प्रवेष के सभी रास्तों पर पुलिस द्वारा नोएन्ट्री का बोर्ड लगा दिया हे।भारी एंव चोपहिॅया वाहनों के प्रवेष पर सुब्हा 10 से रात 8 बजे तक रोक लगाई गई हे।Conclusion:एफवीओं-पुलिस प्रषासन के इस कदम से जहाॅ व्यापारियों ने राहत की सांस ली हे वहीं नो एन्ट्री के आदेष के बाद से ई रिकषा चालकों मे बेचेनी देखी जा रही हे।
बाईट-अबुल कलाम,कोतवाल जसपुर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.