जसपुर: नगर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 चोरी की बाइक और दो बाइकों के इंजन बरामद किए हैं. साथ ही इनका एक साथी फरार बताया जा रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि जसपुर में पिछले तीन माह से लगतार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी प्रशांत निवासी जसपुर और विकास यूपी के नहटोर का रहने वाला है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोनों जसपुर में किराये के मकान में रह कर वारदातों को अंजाम देते थे.
सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपी जसपुर से बाइक चुरा कर यूपी में बेचा करते थे.पुलिस को संदेह है कि दोनों आरोपी ओटो लिफटर गैंग के सदस्य हो सकते हैं. गैंग की पुलिस को लम्बे समय से तलाश है.