रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव में एक मजदूर गन्ने के खेत में काम कर रहा था. करीब आधे घंटे बाद मजदूर को काम करते समय एक सांप दिखाई दिया. सांप को देखकर मजदूर के होश उड़ गए. मजदूर ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन तभी सांप ने उसे डस लिया.
सांप के काटने के बाद मजदूर ने शोर मचा दिया. शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग भी मौके पर पहुंच गए. लेकिन तब तक मजदूर की हालत खराब हो चुकी थी. जिसके बाद मजदूर को भगवानपुर में किसी वैद्य के पास लाया गया. जब तक मजदूर को इलाज मिलता उसकी मौत हो चुकी थी.
जानकारी के मुताबिक मंगलौर क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव निवासी सुरेश (36 वर्षीय) गांव के ही एक किसान के यहां पिछले 2 साल से मजदूरी करता था. सुरेश गन्ने के खेत में काम करने के लिए गया था. काम करते समय सुरेश को एक सांप ने डस लिया. सांप के डसते ही उसने शोर मचा दिया. सुरेश ने आसपास काम कर रहे लोगों को बताया कि उसे सांप ने काटा है.
ये भी पढ़ें: सोमेश्वर: बयाला खालसा गांव में सांप के डंसने से महिला की मौत
शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे. तब तक सांप का जहर अपना काम करने लगा था. सुरेश को गंभीर अवस्था में उठाकर भगवानपुर में एक वैद्य के पास ले गए. लेकिन तब तक सुरेश की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद सुरेश के शव को उसके घर लाया गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है.