हरिद्वार: बाहरी राज्यों से आने वाले कुछ पर्यटक आए दिन धर्मनगरी हरिद्वार की आस्था को चोट पहुंचाने का काम कर रहे है. वहीं जब उन्हें स्थानीय लोगों और व्यापारियों द्वारा ऐसा करने से रोका जाता है, तो इस तरह के पर्यटक स्थानीय व्यापारियों से मारपीट करना शुरू कर देते है. ऐसा ही एक मामला शनिवार को हरिद्वार हरकी पैड़ी पर देखने को मिला है, जहां हरियाणा से आए कुछ पर्यटकों और स्थानीय व्यापारियों के बीच लात-घूंसे चले.
दरअसल, हरिद्वार में हरकी पैड़ी को कुछ लोगों ने मौज मस्ती का अड्डा बना दिया है. इस तरह की खबरें रोजाना सामने आ रही हैं, जिससे हरकी पैड़ी की गरिमा तार-तार हो रही है. शनिवार को भी हरियाणा से आए कुछ पर्यटकों की स्थानीय व्यापारियों के साथ बहस हो गई है. ये बहस कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले. वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस मारपीट का वीडियो भी बना लिया.
पढ़ें- हरकी पैड़ी पर हुड़दंग करते 13 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने लगवाए 'हर-हर गंगे' के जयकारे
वीडियो ने साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हरकी पैड़ी के पास बीच बाजार में किसी तरह से पर्यटकों और व्यापारियों के बीच में मारपीट हो रही है. दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक इसी तरह हाथापाई होती रही, लेकिन बीच बाजार हो रहे इस हंगामे की सूचना पुलिस तक नहीं पहुंची.
घटना से पुलिस अनजान: जब इस बारे में हरिद्वार नगर कोतवाली के प्रभारी राजेश शाह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई शिकायत उन तक नहीं पहुंची है. यदि कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी. आश्चर्य की बात है कि हरकी पैड़ी के पास बीच बाजार इस तरह की घटना हो जाता है, पुलिस उससे अनजान है.