हरिद्वार: इन दिनों पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बरसात के बाद गंग नहर में भारी मात्रा में सिल्ट आ गई है. जिसके चलते यूपी सिंचाई विभाग ने हरिद्वार से कानपुर तक जाने वाली गंग नहर को बंद कर दिया है. इस नहर के बंद होने से कानपुर तक की गंग नहर सूख गई है. वहीं, सिंचाई विभाग के अधिकारी अब गंग नहर में सिल्ट हटाने की बात कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ शिव कुमार कौशिक का कहना है कि पहाड़ों पर लगातार बारिश होने के कारण गंग नहर में भारी मात्रा में सिल्ट आ जाने से गंग नहर को बंद किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सिल्ट को हटाने का कार्य किया जा रहा है. सिल्ट की मात्रा कम होने के बाद गंग नहर को खोल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: गंगनहर में 'जोखिम भरी' छलांग लगा रहे बच्चे, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
उन्होंने कहा कि जब सिल्ट की मात्रा 7 हजार 500 पीपीएम से कम हो जाएगी, तभी गंग नहर को दोबारा खोला जा सकता है. वहीं, गंग नहर बंद होने से जहां सिचाई विभाग के लिए गंग नहर से सिल्ट हटाना किसी चुनौती से कम नहीं है, तो वहीं यूपी के कई इलाकों में पानी का संकट मंडराने लगा है.
अंग्रेजों ने बनाई थी गंग नहर: निचली गंग नहर ब्रिटिश शासनकाल में खोदी गई थी. इसे हरिद्वार से कानपुर तक मैदानी इलाके में सिचाई के लिए बनाया गया था. इसकी खुदाई का काम 1872 में शुरू हुआ, जिसे महज छह साल में पूरा कर लिया गया था.