ETV Bharat / city

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे हरिद्वार, CDS बिपिन रावत के निधन पर जताया शोक - उत्तराखंड पहुंचे यूपी के मंत्री

हरिद्वार पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा इस घटना से पूरे देश की आंखें नम हो गईं हैं.

Keshav Prasad Maurya condoles Bipin Rawat death
केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे हरिद्वार
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 10:04 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 10:27 PM IST

हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज हरिद्वार पहुंचे. वैसे तो उन्हें चॉपर से हरिद्वार पहुंचना था, लेकिन किसी कारणों की वजह से वह सड़क मार्ग से हरिद्वार के चंडी घाट स्थित सेवा कुंज पहुंचे. जहां उन्होंने सीडीएस बिपिन रावत के निधन को दुखद एवं पीड़ादायक बताया.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा वह पहले भी हरिद्वार आना चाहते थे, लेकिन किसी कारणवश वे नहीं आ पाए. उनकी तहे दिल से इच्छा थी कि वह कुंभ के दौरान हरिद्वार आए, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया. आज सहारनपुर और बिजनौर का दौरा था, जिसके बाद वह हरिद्वार पहुंचे हैं.

केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे हरिद्वार

ये भी पढ़ें: CDS Bipin Rawat: उत्तराखंड में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित, CM ने जताया दुख

उन्होंने कहा बड़े ही दुख की बात है कि हमारे तीनों सेना के प्रमुख सीडीएस बिपिन रावत अब हम सबके बीच नहीं रहे. मैं उनको नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस घटना से पूरे देश की आंखें नम हुई हैं. आज स्वतंत्र भारत के इतिहास में भारतीय सेना के लिए सबसे बड़ी घटना घटित हुई है, जिनकी अगुवाई में हमने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की, आज उनका इस तरह से चला जाना बेहद दुखद है.

हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज हरिद्वार पहुंचे. वैसे तो उन्हें चॉपर से हरिद्वार पहुंचना था, लेकिन किसी कारणों की वजह से वह सड़क मार्ग से हरिद्वार के चंडी घाट स्थित सेवा कुंज पहुंचे. जहां उन्होंने सीडीएस बिपिन रावत के निधन को दुखद एवं पीड़ादायक बताया.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा वह पहले भी हरिद्वार आना चाहते थे, लेकिन किसी कारणवश वे नहीं आ पाए. उनकी तहे दिल से इच्छा थी कि वह कुंभ के दौरान हरिद्वार आए, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया. आज सहारनपुर और बिजनौर का दौरा था, जिसके बाद वह हरिद्वार पहुंचे हैं.

केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे हरिद्वार

ये भी पढ़ें: CDS Bipin Rawat: उत्तराखंड में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित, CM ने जताया दुख

उन्होंने कहा बड़े ही दुख की बात है कि हमारे तीनों सेना के प्रमुख सीडीएस बिपिन रावत अब हम सबके बीच नहीं रहे. मैं उनको नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस घटना से पूरे देश की आंखें नम हुई हैं. आज स्वतंत्र भारत के इतिहास में भारतीय सेना के लिए सबसे बड़ी घटना घटित हुई है, जिनकी अगुवाई में हमने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की, आज उनका इस तरह से चला जाना बेहद दुखद है.

Last Updated : Dec 8, 2021, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.