हरिद्वार: छात्रवृत्ति घोटाले में लगातार एसआईटी कार्रवाई कर रही है. इस मामले में कई नामी लोगों को एसआईटी ने गिरफ्तार भी किया गया है. अब इस मामले में एसआईटी ने समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एसआईटी ने देहरादून के बसंत विहार में संयुक्त निदेशक के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है.
बता दें कि हाईकोर्ट ने छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. जिसके बाद एसआईटी ने गीताराम नौटियाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट लेकर उसके कई ठिकानों पर दबिश दी. लेकिन गीताराम नौटियाल अभी तक एसआईटी के हाथ नहीं लग पाया है.
पढ़ें: दीपावली मद्देनजर प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान, खाद्य विभाग अलर्ट पर
वहीं, एसआईटी इंचार्ज मंजूनाथ ने कहा कि छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल की तलाश लगातार जारी है. गीताराम नौटियाल की गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से अब उनकी कुर्की होना तय है. कुर्की करने की कार्रवाई से पहले की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. साथ ही मंजूनाथ ने कहा कि इस मामले में किसी भी आरोपी को नहीं छोड़ा जाएगा.