हरिद्वार: थाना पथरी क्षेत्र से जुड़े जंगल में एक अजगर ने हिरण को अपना निवाला बनाया. आस-पास के लोगों ने जैसे ही यह दृश्य देखा वे भी हैरत में पड़ गए. वहां मौजूद लोगों ने हिरण को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे.
बता दें कि हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र से जुड़े जंगल से अचानक एक अजगर बाहर आ गया. वहीं पास में घूम रहे हिरण को अजगर ने अपना निवाला बना लिया. लगभग 20 मिनट तक अजगर ने हिरण को अपने मुंह में दबाए रखा और उसके बाद हिरण को निगल लिया. वहीं मौजूद किसी व्यक्ति ने इस प्रकरण को कैमरे में कैद कर लिया.
यह भी पढ़ें: हरियाणा : युवती अपहरण मामले में नया मोड़, प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह अजगर ने हिरण को अपने मुंह में दबोच कर उसे अपना निवाला बना लिया. गौरतलब है कि मौजूद लोगों ने हिरण को बचाने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोग हिरण की जान बचाने में असफल रहे. वहीं हरिद्वार रेंजर डीपी नॉटियाल ने वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा की है यह एक प्राकृतिक चक्र है. मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई थी. अजगर को उसी स्थान पर रहने दिया गया है.