हरिद्वार: 4 अगस्त को यूपी के हरदोई के रहने वाले एक परिवार का 4 साल का मासूम हर की पौड़ी के पास रामप्रसाद गली से अगवा कर लिया गया था. बच्चा चोरी की ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस मामले में बड़ी कामयाबी पायी है. पुलिस ने 4 अगस्त को अगवा किये गये इस बच्चे को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में एक महिला और दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है. हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्णराज ने मामले का खुलासा किया.
दरअसल, 4 अगस्त को यूपी के हरदोई का एक परिवार गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आया था. जहां राम प्रसाद गली में भीड़ बढ़ने के कारण उनका ढाई वर्षीय बच्चा परिवार से बिछड़ गया. काफी तलाश करने के बाद भी परिजन बच्चे को नहीं ढूंढ पाये. जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. जिसमें दो युवक बच्चे को ले जाते हुए दिखाई दिये. जब पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो पता चला कि हरिद्वार से गायब हुआ बच्चा भदोई में है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को सकुशल बरामद किया. वहीं पुलिस ने मौके से तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-संगीतकार ए आर रहमान ने साबिर पाक की दरगाह पर चढ़ाई चादर, देश के लिए अमन चैन की मांगी दुआ
हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्णराज ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हरिद्वार के एक होटल में काम करने वाले दो युवकों ने बच्चे को चुराया था. जिनका नाम निषाद और पिंटू है. उन्होंने बताया कि इन दोनों ने बच्चा चुराकर अपनी बुआ मंजू देवी को सौंप दिया था. गिरफ्तार किये गये आरोपी मूल रूप से भदोही के ही रहने वाले हैं जोकि हाल में ही आकर हरिद्वार में रह रहे थे. एसएसपी ने बताया कि इन लोगों ने बच्चे को बेचने की योजना बनाई थी जिसे पुलिस ने समय रहते ही नाकाम कर दिया.
पढ़ें-हरीश रावत पर FIR दर्ज करने की तैयारी में CBI
बच्चे के सकुशल लौटने के बाद परिवार में खुशी की लहर है. अगवा बच्चे की मां रूबी का कहना है कि हमारा बच्चा मिलने से हम काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमारी काफी मदद की है.