लक्सर: 6 माह पहले निरोजपुर गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए मूक बधिर युवक को पुलिस अभी तक ढूंढ नहीं पाई है. जिसके कारण युवक के परिजन दर-दर भटकने को मजबूर हैं. बेटे को पाने की आस में परिजन जहां-तहां मदद की गुहार लगा रहे हैं. गुरुवार को मूक बधिर युवक के परिजनों ने बेटे को जल्द से जल्द ढूंढने को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी से मुलाकात की.
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के निरोजपुर गांव का रहने वाला 19 वर्षीय ताहिर 2 मार्च से गायब है. ताहिर के पिता के अनुसार वो गांव के ही एक व्यक्ति के साथ खानपुर क्षेत्र में मजदूरी करने के लिए गया था, लेकिन तब से लेकर अबतक वह वापस नहीं लौटा है. ताहिर के पिता ने बताया कि जिस व्यक्ति के साथ वो काम करने गया था उससे जब ताहिर के बारे में पूछा गया तो उसने उसके शाम तक घर लौट आने की बात कही थी.
पढ़ें-उत्तरकाशी आपदाः प्रशासन का ये सच आया सामने, ग्रामीण बोले- सुन ली होती गुहार तो बच जाती जिंदगियां
ताहिर के पिता ने कहा कि जब वह शाम तक घर नहीं लौटा तो उन्होंने ताहिर को गांव और उसके आस-पास के इलाकों में बहुत ढूंढा पर उसका कोई पता नहीं चला. जिसके बाद उन्होंने कोतवाली में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया, लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस ताहिर का पता नहीं लगा सकी है,जिसके कारण परिजन बहुत परेशान हैं. ताहिर के परिजनों ने मामले में हीलाहवाली के चलते एसएसपी को पत्र लिखकर मामले की जांच खानपुर थाने से लक्सर कोतवाली ट्रांसफर करने की गुहार लगाई थी.
पढ़ें-राष्ट्रीय खेल दिवस: पूरी दुनिया में चमक बिखेर रहे उत्तराखंड के खिलाड़ी, कई खिताबों पर जमाया है कब्जा
एसपी के आदेश के बाद प्रकरण की जांच को लक्सर कोतवाली पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया था लेकिन फिर भी मामले में कोई तेजी देखने को नहीं मिली. जिसके कारण एक बार फिर से ताहिर के परिजन दर-दर भटकने को मजबूर हैं. ताहिर के परिजनों ने मामले में कार्रवाई को लेकर एक बार फिर से पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, इस मामले पर बोलते हुए लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि पुलिस की ओर से ताहिर के ढूंढने को प्रयास किया जा रहा है.