हल्द्वानी: सड़क हादसों को कम करने के लिए सरकार ने ओवरलोड वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. बावजूद इसके आए दिन ओवरलोड वाहन नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. लेकिन पुलिस इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं, एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि पुलिस ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.
जिले में बिना रोक-टोक सड़कों पर भाग रहे ओवरलोड वाहन दुर्घटनाओं का दावत दे रहे हैं. ओवरलोड वाहन ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाकर कारोबार कर रहे हैं. आए दिन ओवरलोड वाहनों की वजह से हादसे होते रहते हैं लेकिन पुलिस और परिवहन विभाग ओवरलोड वाहनों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है.
पढ़ें: दूनवासी भी उठा सकते हैं काफल का लुत्फ, ये नहीं खाया तो क्या खाया
वहीं, इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का कहना है कि पुलिस ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. ओवरलोड वाहनों को बढ़ावा देना पुलिस का मकसद नहीं है. जहां भी ओवरलोडिंग की शिकायत होती है उक्त वाहन के खिलाफ पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है.