लक्सर: रेलवे ने उत्तराखंड वासियों को एक और ट्रेन की सौगात दी है. कोरोना काल की वजह से बंद पड़ी दिल्ली से देहरादून के बीच चलने वाली मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है. आज सुबह करीब पांच बजे मसूरी एक्सप्रेस दिल्ली से चलकर लक्सर जंक्शन पहुंची. कुछ देर रुकने के बाद ट्रेन देहरादून के लिए रवाना हुई. ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिली है.
देहरादून फेस्टिवल के नाम से चली मसूरी एक्सप्रेस
बता दें, मसूरी एक्सप्रेस को देहरादून फेस्टिवल के नाम से चलाया गया है. ये ट्रेन दिल्ली से देहरादून के बीच चलती है, जो लक्सर जंक्शन से होकर गुजरती है. दिल्ली से देहरादून के बीच ट्रेन चलने से यात्रियों के लिए बड़ी राहत है. साथ ही ये ट्रेन उन लोगों के लिए भी बड़ी राहत है, जो त्योहार पर अपने घर आने की सोच रहे हैं.
पढ़ें- चमोली में भालू ने हमला कर पांच लोगों को किया घायल, दहशत में ग्रामीणों
इससे पहले रेलवे ने 20 अक्टूबर से शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया था. पहले दिन ही 200 यात्री दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. कोविड-19 के चलते रेलवे स्टेशन में विशेष व्यवस्था की गई थी.