लक्सर: जमीन व संपत्ति के मामले में एक नाबालिग ने अपने नाना और मामा पर गंभीर आरोप लगाये हैं. साथ ही नाबालिग ने नाना और मामा से जान का खतरा भी बताया है. नाबालिग ने इसे लेकर एसडीएम से शिकायत की है. जिसमें उसने अपने मामा और नाना पर कार्रवाई करने की मांग की है.
लक्सर तहसील के मुंडाखेड़ा खुर्द गांव के रहने वाले नाबालिग अमन ने बताया कि उसके पिता की तीन साल पहले मौत हो चुकी है. तब से उसकी मां बीमार रहती है. वह अपने पिता की संपत्ति का इकलौता वारिस है. अमन ने आरोप लगाया है कि उसके नाना और मामा लालची किस्म के लोग हैं.
पढ़ें- दून अस्पताल में मरीजों के साथ डॉक्टर कर रहे 'खेल'
अमन ने बताया कि संपत्ति के लालच में उसके नाना ने उसे दिल्ली में रहने वाले उसके मामा के यहां भेज दिया था, जहां उससे नौकरों जैसी व्यवहार किया जाता था. उससे रोज झाड़ू-पोछा लगवाया जाता था. जिससे परेशान होकर वह भागकर अपने घर वापस लौट आया. अमन ने बताया इसके बाद उसके नाना और मामा उसे परेशान कर रहे हैं.
पढ़ें- हाल-ए-शिक्षाः उत्तरकाशी के इस सरकारी स्कूल के बच्चों को नहीं मालूम प्रदेश का नाम, शिक्षक भी फुस्स
अमन का कहना है कि वह मामा के पास न रहकर अपने ताऊ के घर रहना चाहता है. जहां से वह अपनी संपत्ति की देखभाल करना चाहता है. मगर उसके नाना और मामा ऐसा नहीं चाहते. जिससे परेशान होकर अमन ने एसडीएम पूरण सिंह राणा से मामले की शिकायत की. मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम ने अमन और उसकी मां को पुलिस सुरक्षा के आदेश दिये हैं.
पढ़ें- डिजिटल मास्टर प्लान के लिए दून वासियों को करना होगा इंतजार, सैटेलाइट से हो रही मैपिंग
एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया की अमन की मां ने पुलिस को एक एप्लिकेशन दी थी. जिसमें उसने बताया था कि कुछ लोग उसके लड़के को लेकर चले गये हैं. जिसके बाद मामले में बच्चे से भी पूछताछ की गई. जिसमें उसने बताया कि उसके नाना और मामा उसे जबरदस्ती अपने साथ रखना चाहते हैं. मगर वह अपनी मां के साथ रहना चाहता है. जिसके बाद पुलिस को बच्चे और मां की सुरक्षा के लिए निर्देशित किया गया है.