हरिद्वार: धर्मनगरी में मरीजों को सरकारी इलाज नहीं मिल पा रहा है. जिले में चार सरकारी अस्पताल हैं और चारों ही अस्पताल विशेषज्ञ डॉक्टर और स्टाफ की कमी से जूझ रहे हैं. जिसके चलते मरीजों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है.
गौर हो कि धर्मनगरी में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु और तीर्थयात्री गंगा स्नान के लिए आते हैं. ऐसे में किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर विशेषज्ञ डॉक्टर से इलाज मिल पाना काफी मुश्किल है.
बता दें कि हरिद्वार में चार सरकारी अस्पताल हैं. जिनमें जिला अस्पताल, मेला अस्पताल, महिला अस्पताल और रुड़की अस्पताल है, लेकिन सभी अस्पताल विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं स्टाफ की कमी से जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़े: समारोह में परोसी गई शराब तो होगा सामाजिक बहिष्कार, लगेगा जुर्माना
वहीं हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेम लाल ने बताया कि अस्पतालों में विशेषज्ञों की कमी को लेकर निदेशालय को बताया जाता रहा है. लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशासन का कहना है कि जैसे ही विशेषज्ञ मिलेंगे उनकी नियुक्ति की जाएगी.